- कहा— जांच करा ले 1 लाख भी मिले तो राजनीति छोड़ दूंगा, अगर नहीं मिले तो योगी को देना होगा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
लखनऊ। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने आज ट्वीटर के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दी है। उन्होंने हाथरस कांड में योगी को चुनौती देते हे कहा है कि 100 करोड़ तो दूर अगर मेरे पास 1 लाख रुपए भी मिल जाएं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा वरना वे मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीपा दे दें। उन्होंने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में न्याय की आवाज उठाना अंतरराष्ट्रीय साज़िश कहलाता है। दरअसल पुलिस पीएफआई और भीम आर्मी के बीच सांठ-गांठ की खबरें जब सामने आईं तो भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दे डाली। चंद्रशेखर ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर एक ट्वीट किया है।
चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में लिखा है, “मैं योगी आदित्यनाथ जी को चैलेंज करता हूं कि कोई भी जांच करवा लें 100 करोड़ तो दूर की बात यदि मेरे पास एक लाख रुपये भी मिल जाएं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा वरना आप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दीजिए। मेरा जीवन मेरे समाज को समर्पित है, मेरा खर्च मेरा समाज उठाता है। ”
चंद्रशेखर आजाद ने दूसरे ट्वीट में लिखा, “यूपी में न्याय की आवाज उठाना अंतरराष्ट्रीय साज़िश कहलाता है। इससे पता चलता है दलितों के न्याय मांगने से योगी सरकार कितना डरती है उनकी नजर में दलितों की ज़िंदगी सस्ती है। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि हाथरस के अपराधी योगी जी की जाति के हैं। उनको बचाने के लिए हम पर आरोप लगा रहे है।”
Good news