मुंबई (लाइवभारत24)। बॉलीवुड में 1951 से बी.आर. चोपड़ा की फिल्म ‘अफसाना’ से कदम रखने वाले जगदीप ने 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वे बढ़ती उम्र में होने वाली समस्याओं से परेशान थे। लगभग 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय करने वाले जगदीप को ‘शोले’ और ‘अंदाज अपना अपना’ में निभाए गए उनके किरदारों के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। उनके निधन पर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने दिवंगत कॉमेडियन जगदीप को याद कर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘जगदीप साहब के जाने का दुखद समाचार सुना। स्क्रीन पर उनको देखकर हमेशा बहुत आनंद आता था। वे दर्शकों के लिए इतना मजा लेकर आते थे। जावेद और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। जगदीप साहब की आत्मा की शांति के लिए मेरी प्रार्थना। ‘

एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी जगदीप साहब की याद में सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आप शांति में रहें जगदीप साहब! बचपन में देखी गईं आपकी सभी फिल्मों और प्रदर्शन की यादों के लिए आपका शुक्रिया। हम सब आपको याद करेंगे। परिवार के प्रति संवेदना। ‘

जगदीप के अभिनय और इंडस्ट्री को दिए गए योगदान को भुला पाना आसान नहीं है। आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘RIP जगदीप सर! इंडस्ट्री में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। यादों के लिए शुक्रिया। ‘
बॉलीवुड के जाने-माने क्रिटिक तरण आदर्श ने लिखा, ‘RIP जगदीप साहब! कई दशकों तक हिन्दी फिल्मों का अहम हिस्सा रहे… आइकॉनिक फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाया.. और फिर सूरमा भोपाली नाम की एक फिल्म का निर्देशन कर दिया। परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं।  रणदीप हुड्डा ने जगदीप जाफरी के निधन पर ट्वीट किया कि आपको भुलाना आसान नही।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें