लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी और लड़कों का 90.14 फीसदी रहा

लखनऊ (लाइवभारत24)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट बुधवार को अपनी वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in पर जारी कर दिया। इस वर्ष 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए जबकि पिछले वर्ष 91.10 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में मामूली (0.36 फीसदी) बढ़ोतरी हुई। सीबीएसई ने कोरोना  के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों का ऐलान नहीं किया है। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग ऐप ( UMANG ) , डिजिलॉकर ( digilocker.gov.in ) ऐप और SMS भेजकर ( CBSE10 ) भी चेक कर सकते हैं। नतीजे जारी होने की सूचना मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा, ‘सीबीएसई ने कक्षा 10वीं का परिणाम cbseresults.nic.in पर जारी कर दिया है। ये सब संभव बनाने के लिए सभी को बधाई देता हूं। मैं फिर से दोहराता हूं कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है।’ नतीजों के ऐलान के साथ ही 10वीं के करीब 18 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है।

इस बार प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेधावी रहे अव्वल

लखनऊ शहर के होनहारों ने खूब अंक बटोरे हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी शाखा की यशस्वी चौधरी और रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेंकडरी स्कूल के छात्र अभिषेक यादव को 98.4 प्रतिशत अंक मिले हैं।

अभिषेक यादव 98.4 प्रतिशत
Neha Agarwal 97.2%
Shikha 97%

आरएलबी के आयुष सिंह और लखनऊ पब्लिक कॉलेजेज की छात्रा सारा सिंह ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। लखनऊ पब्लिक स्कूल साउथ सिटी शाखा की श्रद्धा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा दिव्या त्रिपाठी ने 98 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। आरएलबी की काव्या सिंह व श्वेता अग्रवाल ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। एसकेडी एकेडमी की विशाखा ने 97.8 प्रतिशत अंक पाए हैं। लखनऊ पब्लिक कॉलेज की आयुषी अवस्थी ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के छात्र आयशानी मिश्रा ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है। लोयला इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा मैत्री सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अवध कॉलिजिएट के छात्रा तनिष्क मौर्या और पूजा त्रिपाठी ने 97 प्रतिशत अंक पाए हैं। एसकेडी एकेडमी की आकांक्षा पटेल ने 96.6 प्रतिशत और शचि ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किये।

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज़ के 37 विद्यार्थियों ने  प्राप्त किये 95 प्रतिशत से अधिक अंक

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज़ के सी.बी.एस.ई. कक्षा 10 परीक्षा में 37 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक, 199 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 748 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।
सारा सिंह (एलपीसी आम्रपाली योजना शाखा) 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सी.बी.एस.ई. कक्षा-10 परीक्षा 2020 में एलपीएस टॉपर रही।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक डॉ. एस0 पी0 सिंह, एमएलसी एवं मुख्य प्रशासिका कान्ति सिंह, प्रबन्ध निदेशक सुशील कुमार, डायरेक्टर्स आशा सिंह, नेहा सिंह व हर्षित सिंह, प्रधानाचार्या नीलम सिंह, अनीता चौधरी, डॉ. रूपाली पटेल, कहकशां अरबी, केके शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सभी छात्र/छात्राओं, उनके अभिभावकों, एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी।

सेंट्रल एकेडेमी, जानकीपुरम में दसवीं का परिणाम 100%

वैभव नाथ द्विवेदी   94.4 %

सेंट्रल एकेडेमी, जानकीपुरम, लखनऊ में आज सीबीएसई द्वारा जारी किए गए परिणाम से छात्रों में हर्षोल्लास छा गया। स्कूल का दसवीं का कुल परिणाम 100% रहा। वैभवनाथ द्विवेदी ने 94.4%अंक हासिल करके अव्वल स्थान प्राप्त किया।वेदान्ति वर्मा, कुश अग्रवाल, मो.फ़राज रियाज़, अमृतेष, खुशी गुप्ता, कार्तिकेय शुक्ला,तान्या सिंह, तेजस प्रताप सिंह तथा अन्य मेधावियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। स्कूल प्रशासन ने भी अपनी संतुष्टि जताई और विद्यार्थियों को ऑनलाइन बधाई दी।

मालूम हो कि लखनऊ में सीबीएसई बोर्ड के करीब 116 स्कूल संचालित हैं। इनमें से इस बार करीब करीब 11 हजार छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें