लखनऊ (लाइवभारत24)। CBSE ने शुक्रवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल परीक्षा में कुल 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। यह अब तक का हाइएस्ट पासिंग परसेंट रहा। वहीं, 6149 (0.47) स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है।
परीक्षा में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया। इस बार के रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से 0.54% से आगे रहीं। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 99.67 जबकि लड़कों का पर्सेंटेज 99.13 रहा। 12वीं के नतीजों में लगातार 6वीं बार लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारी है। वहीं, ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 फीसदी रहा।
राजधानी लखनऊ में स्टूडेंट्स की कुल संख्या -18338,
लखनऊ के आरएलबी स्कूल के टॉप स्कोरर
ऋषिका कालरा – 98.4% – C ब्लॉक इंदिरा नगर, आरएलबी स्कूल
अमन चंद्रा – 98.4%, सेक्टर 14 इंदिरा नगर, आरएलबी स्कूल
वैष्णवी सिंह – 98.2% – C ब्लॉक इंदिरा नगर, आरएलबी स्कूल
मोहम्मद अलाउद्दीन – 98.2 – सर्वोदय नगर,आरएलबी स्कूल
नैंसी सिंह – 98.2 – सेक्टर 14 विकास नगर,आरएलबी स्कूल
विभा सिंह – 98.2 – चिनहट ब्रांच,आरएलबी स्कूल
बोर्ड द्वारा तय की गई मार्किंग स्कीम के आधार पर जारी रिजल्ट से नाखुश स्टूडेंट्स के लिए CBSE एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा। इस बारे में बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी कि थी वह 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच हालात सामान्य होने पर इसे आयोजित करेगा। इसके लिए बोर्ड स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा देगा।
Good news