लखनऊ (लाइवभारत24)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सेंट्रम समूह की स्थापित और लाभदायक एनबीएफसी शाखा सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (सेंट्रम) को एक स्माॅल फायनांस बैंक (एसएफबी) स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी जारी की है। भारत की सबसे तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनियों में से एक रेजिलिएंट इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड (भारतपे) इस बैंक में समान भागीदार होगी। आरबीआई की सैद्धांतिक मंजूरी से वित्तीय सेवाओं में सेंट्रम की प्रमाणित विशेषज्ञता और भारतपे की डिजिटल लीडरशिप की पुष्टि होती है, दोनों नए युग के बैंक की स्थापना के लिए आवश्यक भी हैं। एनबीएफसी और फिनटेक की मौजूदा क्षमताओं के साथ शुरू होने वाला यह बैंक सक्रिय और संभावित ग्राहक आधार, डिजिटल पहुंच और टैक्नोलाॅजी के बूते तेजी से बढ़ने में सक्षम होगा। एसएफबी को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के विलय पर आरबीआई के निर्देशों और समय-सीमा द्वारा निर्देशित किया जाएगा। सेंट्रम ग्रुप के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन जसपाल बिंद्रा ने इस बारे में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘हमें खुशी है कि लगभग 6 वर्षों के अंतराल के बाद किसी एनबीएफसी के लिए एक नया बैंकिंग लाइसेंस जारी किया जाएगा। आरबीआई ने हम पर भरोसा करते हुए हमें यह अवसर दिया है, इसके लिए हम उसके प्रति धन्यवाद जाहिर करना चाहते हैं। हम एक मजबूत टीम के साथ नए जमाने का बैंक बनाने के लिए भारतपे के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं।’’ भारतपे के सीईओ और को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने कहा, ‘‘हम बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टैक्नोलाॅजी के साथ एक नए स्माॅल फायनेंस बैंक को शुरू करने का अवसर मिलने पर बेहद खुश हैं। यह बैंक ऐसे लोगों की भुगतान, निवेश और ऋण संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा, जिनके लिए बैंकिंग सेवाएं आज भी पहुंच के बाहर हैं। हमारे साझेदार के रूप में सेंट्रम के साथ, हमें विश्वास है कि हम एक विश्व स्तरीय संस्थान बना सकते हैं जो खुदरा ग्राहकों के साथ-साथ छोटे कारोबारियों को एक अलग और उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करेगा।’’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें