लखनऊ(लाइवभारत24)। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन एवं एलडीए लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में योगी सरकार के पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाये जा रहे वन महोत्सव सप्ताह 1 से 7 जुलाई 2020, 25 करोड़ वृक्षारोपण मिशन 2020 के अंतर्गत गोमती नगर के लोहिया पार्क में 50 पेड़ लगाए गए जिनमें कैजुएराइना ,क्रोएशिया तथा सिल्वर ऑक के पेड़ थे।
पौधरोपण कार्यक्रम में चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा ओम सिंह, एलडीए से मोहम्मद इमरान, के अलावा मनोज सिंह चौहान, मानव, दीपक महाजन, मुकेश सिंह, अंकिता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।