19.6 C
New York
Saturday, 5th \ July 2025, 10:22:08 AM

Buy now

spot_img

मुख्यमंत्री योगी ने किया बालश्रमिक विद्यायोजना का शुभारंभ

  • अंतर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस पर मलिन बस्ती के बच्चों को किया गया जागरूक
  • दी गई बालश्रमिक विद्या योजना की जानकारी

लखनऊ (लाइव भारत 24)। अंतर्राष्ट्रीय बालश्रम निषेध दिवस पर जहां एक ओर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालश्रमिक विद्यायोजना की शुरुआत की। वहीं, इस मौके पर शहर में विभिन्न संस्थाओं ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये। सोसायटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ रिसोर्सलेस वाय ट्रेनिंग एंड हैंड होल्डिंग (समर्थ) संस्था की ओर से राजधानी के पुरनिया स्थित मलिन बस्ती में शिक्षा और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में टीम मेंबर ने कोरोना को ध्यान में रखते हुये लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने को कहा।

समर्थ संस्था ने मलिन बस्ती में पांच से 14 वर्ष तक के बच्चों को जागरूक किया

इस दौरान पांच से 14 वर्ष तक के बच्चों को जागरूक किया गया। टीम ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बताया कि बाल श्रम एक अपराध है और इसको बढ़ावा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। उन्हें बताया गया कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। बाल श्रम के कारण बच्चों से उनका बचपन छिन जाता है। वर्तमान में देखा जाए तो यह अपराध दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों से बाल श्रम कराने के बजाय उन्हें सरकारी स्कूल में भेजे जहां वह शिक्षा ग्रहण करके अपने भविष्य में बदलाव ला सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को लाई, गुड़ और चना बांटा गया। साथ ही लगभग 150 लोगों में मास्क बांटे गए और कोरोना के प्रति भी जागरूक किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक व समर्थ संस्था के सचिव डॉ. प्रवेश द्विवेदी सहित सर्वेश पाण्डेय, स्नेहा, निहारिका और सद्दाम मौजूद रहे।

चाइल्ड लाइन ने मलिन बस्ती में बच्चों को दी बालश्रमिक विद्यायोजना की जानकारी

चाइल्ड लाइन ने मलिन बस्ती में बच्चों को दी बालश्रमिक विद्यायोजना की जानकारी

वहीं, इस मौके पर चाइल्डलाइन संस्था की ओर से गोमती नगर स्थित रेलवे स्टेशन के पास श्रमिकों की बस्ती में बच्चों व परिजनों को बालश्रम के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर संस्था के परामर्शदाता कृष्ण प्रताप शर्मा ने बालश्रमिक विद्यायोजना की जानकारी दी। उन्होंने योजना का लाभ लेने व अन्य बातें भी बताई।
इस दौरान टीम सदस्य नवीन कुमार ने वर्तमान में चल रही कोविड-19 महामारी से बचाव करने के तरीके व मुंह को मास्क, रुमाल या किसी भी कपड़े से ढककर रखने प्रति जागरूक किया। इस मौके पर टीम सदस्य ब्रिजेन्द्र शर्मा ने बच्चों को किसी भी समस्या में टोल फ्री नंबर 1098 पर जानकारी देने को कहा ताकि समय पर उनकी मदद की जा सके। संस्था ने बच्चों को मास्क, साबुन व बिस्कुट भी वितरित किए। चाइल्डलाइन टीम की सदस्य अनीता त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!