झज्जर। हरियाणा के झज्जर में पूर्व इंडियन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के स्कूल में 8 साल के एक बच्चे के यौन शोषण का मामला सामने आया है। यह इंटरनेशनल लेवल का स्कूल है। इसके फाउंडर वीरेंद्र सहवाग और चेयरपर्सन उनकी पत्नी आरती हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक बच्चा अभी डरा हुआ है और कुछ भी खुलकर नहीं बता पा रहा। लेकिन शक उसके साथ हॉस्टल में ही रहने वाले बच्चों या स्कूल स्टाफ पर है। घटना शनिवार की है। झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि बच्चे की मेडिकल जांच में यौन शोषण की पुष्टि हुई है। इस केस की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। इस मामले में जेजे एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
15 अगस्त की घटना, मेडिकल में यौन शोषण की पुष्टि
बच्चे के यौन शोषण की यह घटना 15 अगस्त की रात हुई। इसका पता चलने पर बच्चे के पिता ने झज्जर के SP वसीम अकरम से मिलकर शिकायत की। पहले पुलिस बच्चे से ही जानना चाहती थी कि उसके साथ यह हरकत किसने की, लेकिन वह बेहद डरा हुआ है और कुछ भी नहीं बता पा रहा। ऐसे में पुलिस ने मेडिकल जांच में बच्चे के यौन शोषण की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार रात इस केस में एफआईआर दर्ज की, तब यह मामला मीडिया में आया।
पीड़ित छात्र ने अप्रैल-2022 में ही झज्जर स्थित सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन लिया। वह UP के हाथरस का रहने वाला है। घर से दूर होने की वजह से परिजन ने उसे स्कूल के हॉस्टल में ही एडमिशन दिला दिया।
बच्चे के पिता ने दी SP को शिकायत
यह स्कूल डे-बोर्डिंग है और यहां पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे हॉस्टल में ही रहते हैं। SP वसीम अकरम को दी गई शिकायत में पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि बच्चे से हॉस्टल में ही कुकर्म किया गया। एसपी ने केस दर्ज कर जांच के लिए स्पेशल टीम बना दी है। उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।
डीएसपी बोले- रविवार को खुलासा
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद से बच्चा डरा और सहमा हुआ है। झज्जर के डीएसपी राहुल देव ने बताया कि बच्चे ने अभी तक किसी को चिन्हित नहीं किया है। हालांकि उसने अपने परिजनों को बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले और हॉस्टल में रहने वाले बच्चों ने ही उसके साथ यह घृणित काम किया। डीएसपी ने कहा कि रविवार को इस केस में कोई न कोई खुलासा किया जाएगा।
स्कूल स्टाफ से पूछताछ
बताया गया है कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों और एफएसएल की टीम ने स्कूल में उस हॉस्टल का निरीक्षण किया जहां बच्चा रहता है। स्कूल स्टाफ से भी वारदात को लेकर पूछताछ की गई। झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि इस केस की जांच महिला थाने को सौंपी गई है। पुलिस किसी भी आरोपी को नहीं छोड़ेगी।