व्यापारियों ने चीन के उत्पादों की जलाई होली

लखनऊ(लाइवभारत24)। चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचाने तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने का रोड मैप देश के व्यापारी तैयार कर रहे हैं तथा इसके लिए चरणबद्ध तरीके से योजना भी बना रहे हैं। एक ओर व्यापार संगठन व्यापारियों एवं जनता को चाइना की वस्तुओं के बहिष्कार के लिए जागरूक कर रहा है दूसरी ओर चीन के उत्पादों के मुकाबले में भारतीय उत्पादों के उत्पादन की तैयारी भी कर रहा है। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले सोमवार को प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में उदय गंज चौराहे पर चीन के उत्पादों की होली जलाई गई तथा चीन के विरोध में नारे लगाए गए तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं के द्वारा या स्वयं की सहायता से या समूह बना कर एक छोटी या बड़ी औद्योगिक इकाई लगाने का संकल्प भी लिया गया।

कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश चेयरमैन एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने इस अवसर पर कहा चीनी वस्तुओं को देश से बाहर करने के लिए सरकारी स्तर पर, व्यापारिक एवं औद्योगिक स्तर पर एवं निजी स्तर पर गंभीरता से प्रयास करने होंगे तथा सबसे पहले हमें चाइना के उत्पादों के विकल्प तैयार करने होंगे। उन्होंने कहा इस बार रक्षाबंधन में देश में चाइना से राखी का आयात बिल्कुल भी नहीं हुआ जिससे चाइना को लगभग चार हज़ार करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ तथा भारत के कुटीर उद्योगों को लाभ हुआ। उन्होंने कहा इस बार की दिवाली पूर्ण रुप से भारतीय दिवाली होगी रक्षाबंधन की तरह दिवाली में भी चाइना से किसी भी प्रकार का आयात नहीं किया जाएगा।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें