नई दिल्ली(लाइवभारत24)। सिनेमा इंडस्ट्री के लिए अच्छी खबर है। 1 फरवरी से सिनेमा हॉल अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा और ऑनलाइन बुकिंग पर जोर दिया जाएगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि डिटेल गाइडलाइन आज यानी रविवार को ही जारी की जाएंगी। हाल ही में तांडव वेबसीरीज को लेकर हुए विवाद के मद्देनजर जावड़ेकर ने कहा कि हमें OTT प्लेटफॉर्म्स के कुछ सीरियल्स लेकर बहुत शिकायतें मिली हैं। OTT पर रिलीज होने वाली फिल्में, सीरियल्स और डिजिटल न्यूज पेपर प्रेस काउंसिल एक्ट और केबल टेलीविजन नेटवर्क रेगुलेशन एक्ट या सेंसर बोर्ड के तहत नहीं आते हैं। इनके लिए अलग से गाइडलाइन जल्द जारी की जाएंगी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें