50 साल पुराना है चाचा चौधरी कार्टून कैरेक्टर, टीवी सीरीज भी बनी

1971 में पहली बार हिन्दी मैगजीन लोटपोट में हुआ था पब्लिश

मुंबई(लाइवभारत24)। फेमस कार्टून कैरेक्टर चाचा चौधरी सीरीज का पहली बार ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया जाएगा। टून्ज मीडिया ने डिज़्नी-हॉटस्टार के साथ एक डील साइन की है। OTT पर सीरीज का दूसरा सीजन टेलीकास्ट किया जाएगा। शो के नए एपिसोड के लिए प्रोडक्शन शुरू हो गया है, जिसमें 11 मिनट के 52 एपिसोड शामिल होंगे। चाचा चौधरी को एनीमेटेड सीरीज के रूप में टून्ज मीडिया ने दो साल पहले डेवलप किया। इसका पहला सीजन जून 2019 में टून्ज के साथ एक विशेष टीवी डील के बाद डिज़्नी चैनल पर लॉन्च किया गया था। चाचा चौधरी को इंडियन कॉमिक और एनिमेटेड मीडिया का 360 डिग्री ब्रांड माना जाता है।बीते 5 साल में चाचा चौधरी के 500 से ज्यादा टाइटल पब्लिश हो चुके हैं। इसके अलावा यह 18 भाषाओं में ई-कॉमिक के रूप में भी उपलब्ध है। इसे गूगल के फ्री वाई-फाई वाले 100 रेलवे स्टेशनों पर भी पढ़ा जा सकता है।टून्ज मीडिया ग्रुप के सीईओ पी.जयकुमार ने बताया- हम चाचा चौधरी के पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने से उत्साहित हैं, जो पूरे परिवार को चाचा और साबू के साथ रहने का मौका देगा। डिज्नी और हॉटस्टार वीआईपी की इस साझेदारी ने हमारे पुराने रिश्ते को और मजबूत किया है।

50 साल के हुए चाचा चौधरी

चाचा चौधरी के कैरक्टर को मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण कुमार शर्मा ने 50 साल पहले रचा था। “चाचा चौधरी” के कारनामों की शुरुआत 1971 में पहली बार हिन्दी पत्रिका लोटपोट से हुई थी। इसके बाद प्राण ने अपने पब्लिकेशन ब्रांड डायमण्ड कॉमिक्स की स्थापना की और चाचा चौधरी सबकी पसंद बन गए। आज भी चाचा चौधरी 10 से 13 उम्र के बच्चों के लोकप्रिय किरदारों में से एक हैं।

दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुई थी टीवी सीरीज

एक वक्त में चाचा चौधरी कॉमिक्स हिंदी एवं अंग्रेज़ी समेत अन्य दस भारतीय भाषाओं में एक साथ प्रकाशित होती थी। इसके नाम दस करोड़ से अधिक प्रतियों की बिक्री का रिकॉर्ड है। दूरदर्शन पर भी चाचा चौधरी पर बेस्ड धारावाहिक के 600 से अधिक एपीसोड प्रसारित हुए, जिसमें अभिनेता रघुवीर यादव ने चाचा चौधरी की भूमिका निभाई थी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें