यह नया गोरिल्ला ग्लास कॉन्क्रीट जैसी कठोर सतहों पर गिरने पर भी आसानी से नहीं टूटेगा

लखनऊ (लाइवभारत24)। आज कोर्निंग इन्कॉर्पोरेटेड ने अपने नए ग्लास इनोवेशन, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का अनावरण किया। अपने कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास पोर्टफोलियो का विस्तार कर कोर्निंग ग्लास की सीमाएं बढ़ा रहा है। नए ग्लास कंपोज़िशन के साथ गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 विश्व की सर्वाधिक इंजीनियर्ड सामग्री, कॉन्क्रीट जैसी कठोर सतहों पर बेहतर ड्रॉप परफॉर्मेंस प्रदान करता है, तथा गोरिल्ला ग्लास विक्टस की स्क्रैच रज़िस्टैंस को भी बनाए रखता है।
डेविड वेलास्क्वेज़, वाईस प्रेसिडेंट एवं जनरल मैनेजर, कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास ने कहा, ‘‘स्मार्टफोन हमारे डिजिटल जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और स्पष्ट, डैमेजफ्री डिस्प्ले पर हमारी बढ़ती निर्भरता के साथ बेहतरीन स्क्रैच एवं ड्रॉप रज़िस्टैंस की जरूरत बढ़ी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सतह का महत्व है, और कॉन्क्रीट जैसी कठोर सतहें हर जगह मौजूद हैं।’’
कोर्निंग की विस्तृत अनुसंधान में सामने आया है कि चीन, भारत और अमेरिका जैसे तीन सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजारों में 84 प्रतिशत उपभोक्ता स्मार्टफोन ब्रांड के बाद मजबूती को सबसे महत्वपूर्ण गुण मानते हैं।
वेलास्क्वेज़ ने कहा, ‘‘हमने अपने वैज्ञानिकों को न केवल एक ऐसा ग्लास कंपोज़िशन बनाने की चुनौती दी, जो बहुत मजबूत हो और डामर जैसे कठोर सतहों पर कमर की ऊँचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रहे, बल्कि बड़ी और भारी डिवाईसेज़ के लिए बेहतर कवर ग्लास परफॉर्मेंस भी प्रदान करे।’’ उन्होंने आगे बताया, ‘‘ज्यादा जटिल और विविध डिज़ाईन के साथ आज के स्मार्टफोन चार साल पहले के मुकाबले लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा भारी हैं, और स्क्रीन साईज़ 10 प्रतिशत ज्यादा बड़ा है, जिससे कवर ग्लास पर दबाव और डैमेज होने की संभावना बढ़ गई है। गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 उपभोक्ताओं और ओईएम को ज्यादा मजबूती प्रदान करेगा।’’
लैब परीक्षणों में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कॉन्क्रीट जैसी सतह पर एक मीटर तक की ऊँचाई से गिरने पर भी सुरक्षित रहा। इसके प्रतिद्वंदी अन्य निर्माताओं के एलुमिनोसिलिकेट ग्लास आधा मीटर या उससे कम ऊँचाई से गिराए जाने पर भी इस परीक्षण में विफल रहे। इसके अलावा, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 डामर जैसी सतह पर दो मीटर तक की ऊँचाई से गिरकर भी सुरक्षित रहा और अपने प्रतिद्वंदी एलुमिनोसिलिकेट के मुकाबले चार गुना तक बेहतर स्क्रैच रज़िस्टैंस का प्रदर्शन किया।
एक दशक से ज्यादा समय से गोरिल्ला ग्लास ने हमारे संचार के तरीके और कंज़्यूमर मोबाईल इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में परिवर्तन लाने में मदद की है। दुनिया में लगभग 50 करोड़ लोगों द्वारा अभी भी स्मार्टफोन का उपयोग किया जाना बाकी है, ऐसे में गोरिल्ला ग्लास उपभोक्ताओं की मजबूती से संबंधित चुनौतियों का समाधान करता रहेगा और वर्तमान एवं भविष्य के स्मार्टफोन यूज़र्स की जरूरतों को पूरा करता रहेगा।
गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का आकलन वर्तमान में विभिन्न ग्राहकों द्वारा किया जा रहा है, और इसके अगले कुछ महीनों में बाजार में पहुँचने की उम्मीद है।
गोरिल्ला ग्लास को 45 से ज्यादा बड़े ब्रांड्स द्वारा 800 करोड़ से ज्यादा डिवाईसेज़ में डिज़ाईन किया गया है। कंपनी के मोबाईल कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ;डब्म्द्ध मार्केट एक्सेस प्लेटफॉर्म में, कोर्निंग बाजार में मार्केट लीडर कवर ग्लासेज़ के साथ इनोवेशन की अपनी विरासत को जारी रखेगा, और सेमीकंडक्टर उत्पादों के लिए परफॉर्मेंस बेहतर बनाने वाले, नए कनेक्टिविटी फीचर प्रदान करने वाले, नए डिज़ाईन संभव बनाने वाले, और ऑग्मेंटेड रियलिटी एवं 3क् सेंसिंग के साथ रचनात्मक यूज़र अनुभवों को सहयोग करने वाले ग्लास एवं ऑप्टिक्स का विकास भी करता आ रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें