लखनऊ(लाइवभारत24)। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बन रहे निर्माणाधीन पांच सौ सुपर स्पेशलिटी बाल संस्थान का निरीक्षणकिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सबसे अधिक आबादी होने के बावजूद हम लोग काफी हद तक प्रदेश के अंदर इस संक्रमण को रोकने में सफल हुए हैं। लेकिन सतर्कता और बचाव अत्यंत आवश्यक है। और इसलिए भी महत्वपूर्ण होता है, कि अब अनलॉक के बाद अब ट्रेन चलनी शुरू हो चुकी है, डोमेस्टिक फ्लाइट भी प्रारंभ हो चुकी हैं, कुछ इंटरनेशनल फ्लाइट वंदे भारत अभियान के अंतर्गत प्रारंभ हो चुके हैं। इस दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीआरडी में बने निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी बाल संस्थान में 30अगस्त तक कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए 300 बेड तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि संक्रमण की चपेट में आए मरीजों का इलाज अच्छे ढंग से हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19से बचाव और कार्य की समस्याओं को लेकर के व्यापक कार्ययोजना इस समय प्रदेश में युद्धस्तर पर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश के अंदर कोविड-19को लेकर के जो कार्य योजना बनी थी जनता कर्फ्यू का हो लॉक डाउन और उसके बाद अनलॉक की कार्यवाही इन सब का पालन अच्छे से उत्तर प्रदेश ने किया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस दृष्टि से हमने उत्तर प्रदेश में 70 हजार टीमें बनाई है। डोर टू डोर सर्वे के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए हर जनपद मेंकमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी बनाए गए हैं। जिससे कोविड-19 की दृष्टि से जो इस पर हर व्यक्ति को हम ट्रेस कर सकें। हर सस्पेक्टेड केस का सैंपल ले सकें और उसके कोरोना का जांच कर सकें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक लाख टेस्ट प्रदेश के अंदर प्रतिदिन किया जा रहा है। अब तक हमारे पास 1लाख 51 हजार से अधिक बेड उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं। इससबके बाद भी लेवल 2 लेवल 3 की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मैं इसीलिए गोरखपुर आया हूं।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें