भारत में मौत का आंकड़ा 50 हजार के पास

नई दिल्ली(लाइवभारत24)। देश में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 63 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए और 944 लोगों की मौतें हो गई। भारत में अबतक कुल 25 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 25 लाख 89 हजार 682 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 77 एक्टिव केस हैं और 18 लाख 62 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 मामले आए थे। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 71.91 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.50 प्रतिशत है। देश में 15 अगस्त को 7,46,608 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक 2,93,09703 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें