हजरतगंज पुलिस ने सांसद संजय सिंह पर राजद्रोह की धारा बढ़ाई
भेजी गई नोटिस

लखनऊ(लाइवभारत24)। हजरतगंज पुलिस ने जाति आधारित सर्वे कराने के मामले में एक राजनीतिक पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे में राजद्रोह की धारा बढ़ाई गई है। ऐसा पुलिस ने दावा किया है। पुलिस ने उन्हें नोटिस भेज कर 20-सितंबर को हजरतगंज कोतवाली में बयान दर्ज कराने के लिये बुलाया है। बताया गया कि हजरतगंज कोतवाली इलाके में तैनात दरोगा नरेंद्र प्रताप राय ने बीते 16अगस्त को संजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की माने तो जाति आधारित सर्वे कराने की बात संजय सिंह ने स्वीकार्य की थी। विवेचक ने जांच के दौरान मुकदमें में 124ए, राजद्रोह की धारा बढ़ाई है। इसके लिये उन्हे रविवार को कोतवाली आकर बयान दर्ज करवाने का नोटिस भेजा गया है। उनके हजरतगंज कोतवाली नहीं आने की दशा में आगे की काररवाई की जाएगी। ऐसा पुलिस का कहना था।

लुटेरों ने व्यापारी को किया घायल, बदमाशों की तलाश जारी

लखनऊ(लाइवभारत24) बख्शी का तालाब। बीकेटी इलाके में शुक्रवार शाम लुटेरों ने लूट का प्रयास किया असफल होने पर व्यापारी को घायल कर दिया। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कागजी कोरम पुरा करने में लगी थी। कॉम्बिंग के बाद भी लुटेरों का पता नहीं चल सका। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्रान्तर्गत संसारपुर चौराहे से शुक्रवार शाम को लगभग 5:30 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने घर मवई कला वापस जा रहे जय मां ज्वेलर्स के दुकानदार को बीच रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने लूट के प्रयास से व्यापारी पर हमला बोल कर घायल कर दिया। ग्रामीणों को जुटता देख लुटेरे मौके से भाग निकले। सर्राफ ा व्यापारी अरुण के मुताबिक वह रोज के बाद अपनी दुकान बंद कर वापस लौट रहा था कि बीबीडी स्कूल के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात चार लोगों ने उन पर लूट के प्रयास से लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल होने के बाद वह वही गिर पड़ा था। वहां ग्रामीणों को जुटता देख लुटेरे भाग निकले । थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया व पीडि़त की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही जारी है। हालांकि देररात तक लुटेरों का कोइ सुराग नहीं मिल सका था।

 लटकता मिला महिला का शव

लखनऊ(लाइवभारत24)। इन्दिरानगर इलाके में बीती देररात्री घर के अन्दर ही साड़ी का फंदा बनाकर महिला ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि मौत के कारणों की सही जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की काररवाई करने में लगी है। प्रभारी निरीक्षक इन्दिरानगर द्वारा बताया गया कि बीते गुरुवार की रात्रि को सुनीता उम्र करीब 46वर्ष पत्नी पियूष श्रीवास्तव निवासी 663-30 हनुमन्तनगर तकरोही इन्दिरानगर ने अपने घर के अन्दर कमरे में लगे पंखे के कुण्डे में साड़ी का फ ंदा बनाकर फ ांसी लगा लिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों की मदद से फंदे से नीचे उतारकर डा.राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरो ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया गया। मृतका के पति केटीएल क पनी गोमतीनगर में नौकरी करते है। मृतका के एक 12वर्ष का एक पुत्र है। मृतका के शव को मेडिकल परीक्षण के लिये भेज दिया गया है।
साइबर ठगो ने युवती समेत दो लोगो के खातो से उड़ाई रकम
लखनऊ(लाइवभारत24)। राजधानी के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रान्तर्गत साइबर जालसाजो ने युवती समेत दो लोगो के खाते से हजारों रुपये पार कर दिये। पहली घटना अलीगंज तो दूसरी विकासनगर की है। तहरीर लेकर पुलिस लिखा-पढ़ी कर आगे की काररवाई करने में लगी है। पुलिस की माने तो साइबर ठगों ने कार्ड क्लोनिंग और मोबाइल पर लिंक भेज कर युवती समेत दो लोगों के खातो से 44हजार रुपये ठग लिये। अलीगंज सेक्टर-ई निवासी प्रियांशी संजीव का आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट है। आरोप है कि उन्हें फ ोन कर नौकरी का ऑफ र दिया गया था। प्रियांशी के मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया था। जिसमें उन्होंने कुछ डिटेल भरी थी। इसके बाद ही खाते से 19हजार रुपये निेकल गये। वहीं दूसरी ओर विकासनगर निवासी मोह मद वसीम खान के इलाहाबाद बैंक एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर ठगों ने खाते से 25हजार रुपये निकाल लिये। पुलिस ने बताया कि ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई। वसीम के मुताबिक महानगर स्थित एटीएम बूथ में उनके कार्ड का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज का जांच-पड़ताल करने में लगी है।
—-
संदिग्ध हालात में ट्रक क्लीनर की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत, बहन भी घायल
लखनऊ(लाइवभारत24)। चिनहट कोतवाली इलाके में स्थित लखनऊ-अयोध्या मार्ग हादसे का सबब बन चुका है। आए दिन सड़क दुघर्टनाएं हो रही हैं। गुरुवार देररात को भी चिनहट बीबीडी चौकी क्षेत्र में संदिग्ध हालात में ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई तो वहीं दूसरी तरफ सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ इलाज के लिए तड़प रहे स्कूटी सवार युवक को अस्पताल ले गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार बीते गुरुवार देररात करीब 1बजे बाराबंकी के रामनगर अमोली कला निवासी राम कुमार सोनी जानकीपुरम अपनी दुकान से घर वापस लौट रहा था। तभी बीबीडी चौकीके तिवारीगंज में पेट्रोल प प के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इसके बाद ही अनियंत्रित स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई। जिससे युवक का सिर फ ट गया। उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फ ौरन खून से लथपथ युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी उसकी बहन को भी चोटें आई हैं। हालांकि उसकी हालात स्थिर बनी हुई है। इसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। मृतक युवक जानकीपुरम में गैस चूल्हे की दुकान चलाता था। वहीं दूसरी आरे इस घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर ट्रक क्लीनर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की शिना त चांद अली पुत्र अब्बास निवासी ग्राम बसावनपुर जैदपुर बाराबंकी के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया है। ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। जसमें पता चला कि ट्रक क्लीनर तड़के सुबह 4बजे छत पर सोने के लिए चल गया था। तभी अचानक वह नीचे गिर गया। इसके बाद चालक बिना पुलिस को सूचना दिये इलाज के लिए अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली थी। फि लहालए पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो कोई तहरीर अभी तक नहीं मिली है।
बहन को भी आई चोटें
बीबीडी चौकी में तैनात एसआई उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक राजकुमार सोनी के साथ उसकी बहन भी मौजूद थी। उसे भी चोटे आई है। हालत स्थिर बनी हुई है। ऐसा पुलिस का कहना हे। भाई की मौत के बाद बेसुध हो गई थी। हालांकि पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था। रात में ही परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई थी। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। जिनका रो-रो कर बुरा हाल है
—–
जमीन दिलाने का झांसा देकर ठगे तीन करोड़, मुकदमा दर्ज
लखनऊ(लाइवभारत24)। गोमतीनगर इलाके में कम कीमत पर अच्छी लोकेशन पर जमीन दिलाने का झांसा देकर शातिर ठगों ने तीन करोड़ रुपये हड़प लिये। ऐसा आरोप पीडि़त ने लगाये है। क पनी निदेशक ने लैण्ड एजेंट व उसके साथी के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त की माने तो विपुलखण्ड निवासी आशीष पटेल जमीन का कारोबार करते है। जमीन खरीदने के सिलसिले में उन्हें कालिंदी पार्क निवासी आरोपी के बारे में जानकारी मिली थी। आरोप है कि बातचीत के दौरान उसने जमीनों का सौदा कराने की बात कही। इस पर विश्वास कर उन्होंने आरोपियों को तीन करोड़ 87 लाख रुपये ड्रा ट और नगद दिये थे। आरोप है कि एग्रीमेंट करते वक्त लगाये गये दस्तावेज चेक कराने पर किसानों के नाम से फ र्जी कागज बनाये जाने की जानकारी हुई। इस पर उन्होने एतराज जताया। जिस पर आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया। ठगों से परेशान होकर आशीष ने एसीपी गोमतीनगर से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। जांच में आरोप सही पाये गये। इंस्पेक्टर धीरज सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी और जाली कागज बनाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।
—-
साइकिल से गिरा वृद्घ, नहीं हुई पहचान
लखनऊ(लाइवभारत24)। चंदोईया चौराहे (सीतापुर बाईपास) पर अज्ञात वृद्घ साइकिल से जाते समय अचानक रोड पर गिर पड़ा। जिससे वह वहीं मौके पर ही बेहोश हो गया था। मामले की जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना काकोरी इलाके की है। ग्रामीणों का कहना है कि चौकी प्रभारी दुबग्गा अजय शुक्ला ने उसे सड़क पर पड़ा देख उसे आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि शुक्रवार को देरशाम तक बुजुर्ग को होश नहीं आया था, फि लहाल पुलिस ने आसपास के सभी थानों पर जानकारी जुटाई, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग साइकिल से थे और साइकिल पर सब्जी व पर मक्के की बोरी लदी हुई है। शुक्रवार देररात तक बुजुर्ग के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी। उसकी पहचान कराने का अजय लगाता कोशिश कर रहे है। वहीं एसीपी कोकोरी ने भी उनका हालचाल पूछा। बताया गया कि होश में आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।
—–
लुटेरों की गिर तारी में खाक छान रही पुलिस
लखनऊ(लाइवभारत24)। राजधानी के चिनहट इलाके में ताबड़तोड़ लूट की वारदात से मोटरसाइकिल सवार लुटेरे चिनहट पुलिस के लिए चुनौती का सबब बने हुए हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश कर रही है। साथ ही स्थानीय स्तर पर बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जल्द ही गिर तार कर लिया जाएगा। बता दें कि गत बुधवार शाम करीब 5बजे मटियारी चौकी क्षेत्र इलाके के पीतंबरा विहार कॉलोनी में रहने वाली एक महिला से शातिर बदमाशों ने चेन लूटकर मौके से फ रार होने में कामयाब हो गए थे। वह सब्जी लेने के लिए मार्केट के लिए निकली थी। इसके अलावा चंद दिनों पहले ही शातिर बदमाश शाहपुर में घर के सामने महिला से चेन लूट ले गए थे। वहीं गत 9-अगस्त को कमता इलाके की पंचवटी कॉलोनी में घर के सामने 65वर्षीय वृद्घ महिला कृष्णा सिंह से शातिर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि तब पुलिस आरोपियों की गिर तारी के लिए सिर्फ दावे करती दिख रही। लेकिन चिनहट में लगातार लूट की वारदात से पुलिस की नींद उड़ हुई है। इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपियों की गिर तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिर तार कर लिया जाएगा। पुलिस को आरोपियों से संबंधित कई अहम सुराग मिले हैं। आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के स बंधित अन्य घटनास्थलों से मिलती-जुलती अहम जानकारियां मिली हैं।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
पीडि़तों का कहना है कि इलाके में लगातार लूट की वारदात को अंजाम देने के बावजूद भी पुलिस मामले में हीलाहवाली बरतती रही। ऐसे में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच सकी। इतना ही नहीं इलाके में चलने वाली पॉलीगान टीम का कुछ खास असर नहीं दिखा। हालांकि अब आरोपियों की गिर तारी के लिए पुलिस को खाक छानना पड़ रहा है।

इनामिया बदमाश और लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे

लखनऊ(लाइवभारत24)। अलीगंज पुलिस ने साल भर से फ रार चल रहे शातिर लुटेरे मेहंदी टोला निवासी सलीम उर्फ नान्हू उर्फ अलीम को शुक्रवार के दिन चेकिंग के दौरान पुरनिया लाई ओवर के नीचे रेलवे क्रासिंग के पास से दबोच लिया। तलाशी में उसके पास तमंचा मिला। दरोगा यतेन्द्र सिंह ने बताया कि सलीम व उसके साथी मनोज कुमार पर गाजीपुर थाने से गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी थी। उसे भी सरगर्मी से तलाशा जा रहा है। आरोपी के खिलाफ अलीगंज में चार व गाजीपुर में पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज थे। गिर त में न आने पर डीसीपी उत्तरी ने उस पर 15 हजार इनाम की घोषणा की थी। वहीं दूसरी ओरे चौक पुलिस ने लुटेरें (जेबकतर)फि रोज, चमन व फैज को दबोचा है। एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि पीडि़त अनीस रिश्तेदार की लड़की को ई-रिक्शा से इलाज के लिए चरक हास्पिटल ले जा रहा था। तभी तीनों आरोपी रिक्शे में सवार हो गये और जेब में रखे 5 हजार रूपये पार कर दिये। अनीस ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने सीसीटीपी फुटेज की मदद से तीनों की पहचान कर करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद दबोच लिया। तलाशी में उनके कब्जे से चुरायी नगदी के अलावा करीब 30-30 ग्राम नशीला पदार्थ मिला। फिलहाल उससे अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी की जा रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें