जहरखुरानी और धोखाधड़ी का भी आरोप

लखनऊ(लाइवभारत24)। पारा पुलिस ने दो आरोपियों को जहरखुरानी और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए आरेापियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया। आरोप है कि इंडियन एयरलाइंस का अधिकारी बता न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर लूट लिये थे चौदह लाख रुपये। एसीपी काकोरी कासिम आबिदी ने बताया कि बीते 11-सितंबर को राजकुमार मदाला पुत्र डेविड राजू निवासी रिकॉर्डर डॉलेश्वरम पुत्र पूर्व गोदावरी आंध्र प्रदेश और उसके दो अन्य साथियों को नौकरी के लिए न्यूजीलैंड भेजने के लिए डीटीएस लॉन तिकोनिया में कमरा बुक करा कर सुनियोजित ढंग से बुलाया गया था। दोनो आरोपियों और उसके साथियों ने होटल के एक कमरे में बैठा कर नौकरी का झांसा देकर खुद को इंडियन एयरलाइंस का अधिकारी बताकर व न्यूजीलैंड भेजने को कह कर पीडि़त और उसके साथियों को नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गए बेहोश होने के बाद उनके पास रखें रुपए 14,70,000 रुपये और डेढ़ लाख रुपये का आईफ ोन लेकर रफू चक्कर हो गए। सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसकी जांच सर्विलांस सेल टीम की मदद से की जा रही थी। एसीपी के मुताबिक पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों को आगरा एक्सप्रेस-वे रोड पर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिरों ने अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र हजारीलाल और मलकीत सिंह पुत्र वीर सिंह बताया है। सुरेश कुमार बीए पास है, जबकि मलकीत सिंह कक्षा आठवीं पास है। एक शातिर घर सिंह पुत्र जनक सिंह दिल्ली का रहने वाला अभी फ रार है जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। दोनों आरोपियों के पास से 8500रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

तीन शातिर गिरफ्तार,जेवरात,नगदी व असलहा मिला

लखनऊ(लाइवभारत24)। बाजारखाला पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के जेवरात, बर्नर मुकुट, चांदी के सिक्के, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, 35 ग्राम समैक बरामद करने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपिययों ने पूछताछ में अपना नाम राहुल वर्मा पुत्र स्वर्गीय चंद्र पाल वर्मा निवासी मोती झील कॉलोनी बाजारखाला सनी कश्यप पुत्र स्वर्गीय राम आसरे कश्यप निवासी मोतीनगर नाका और मोहन श्याम सोनी पुत्र नवल किशोर सोनी निवासी जेपीगार्डन पूर्वी दिन खेड़ा पारा बताया है। तीनों आरोपियों ने कई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने उन्हे आम्र्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में दाखिल करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

पांच लाख और इनोवा कार लूट की सूचना निकली झूठी
घण्टों पुलिस रही हलकान,बाजार संचालक गिरफ्त में

लखनऊ(लाइवभारत24)। चिनहट कोतवाली इलाके में शनिवार दोपहर लूट का वारदात की सूचना से पुलिस पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इससे पुलिस को घंण्टों हलकान होना पड़ा। वहीं, घटना की जांच में पुलिस का दावा है कि लेन-देन के विवाद को लूट का रंग दिया गया। ऐसे में पुलिस ने सूचनाकर्ता कार बाजार संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शनिवार करीब 1बजे कमता चौकी इलाके में स्थित कार बाजार संचालक अरुण पाठक ने पुलिस कन्ट्रोल रुम को लूट की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया तो सूचना फर्जी निकली। इसके बाद दोनों पक्षों से पूछताछ के लिए थाने बुलवाया गया है। कमता चौकी पर तैनात उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पैसे का विवाद था। ऐसे में पुलिस को लूट की सूचना दे दी। इस फर्जी सूचना से घण्टो हलकान होना पड़ा। वहीं, इनोवा लेकर गए व्यक्ति ने आशियाना थाने में खड़ी कर पुलिस को जानकारी दी। उधर, पुलिस ने भी सम्बंधित लोगों से सम्पर्क कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। चिनहट पुलिस का दावा है कि लूट की सूचना झूठी है। साथ ही कार बाजार संचालक अरुण पाठक को हिरासत में लिया है। मामले की पूछताछ की जा रही है।

युवक-युवती के विवाद में दिया अपहरण की सूचना

लखनऊ(लाइवभारत24)। कार सवार युवक-युवती ने पहले बीच रोड किसी बात को लेकर झगड़ा किया फिर एक दूसरे का मोबाइल सड़क पर फेंक दिया। लोगो को इकळा होते देख बताया कि पति-पत्नी है। फिर 500मीटर जा कार रोक हाथा-पाई की। यह देख एक अन्य महिला ने 112 पर दिया अपहरण की सूचना। मौके पर भारी पुलिस पहुंची तो अपहरण की घटना निकली फर्जी। इससे पुलिस को घण्टो परेशान होना पड़ा। हालांकि चेकिंग अभियान चलाकर पूरे शहर में कार नम्बर से उन्हे ढूढ़ा गया। देररात तक पुलिस नाका बन्दी कर जांच-पड़ातल में लगी थी। घटना तालकटोरा इलाके की है। इन्सपेक्टर तालकटोरा ने बताया कि शनिवार शाम ब्रेजा कार नम्बर एमपी 17 सीसी 1828 पर सवार युवक-युवती तालकटोरा स्थित ग्रीन फिल्ड तिराहे के पास पहुंचे और आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगे। इसके बाद एक दूसर को मोबाइल सड़क पर फेंक दिया। दोनो सड़क पर उतरे तो लोगो को इकळा होते देख बताया की पति-पत्नी है। कोई विवाद नहीं है। पुलिस की माने तो बालाजी मंदिर तालकटोरा के पास कार रोकर कर दोनो ने फिर कहासुनी की और हाथा-पाई की। इसके बाद कार में बैठ कर चल दिये। यह देख एक अन्य राहगिर महिला नेहा पाण्डेय (बदला हुआ नाम) ने अपहरण की सूचना कन्ट्रोल नम्बर 112 पर दी। स्थानीय लोगो का कहना है कि कार में युवक-युवती ही थे। अन्य उसमें कोई सवार नहीं थे। देररात तक आलाधिकारियों के आदेश पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर एमपी के नम्बर की ब्रेजा कार को ढूढऩे में लगी थी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें