डाक विभाग ने मनाई डिजिटलइण्डिया की 5वीं वर्षगाँठ
लखनऊ(लाइवभारत24)। डाक विभाग द्वाराडिजिटल इण्डिया की 5वीं वर्षगाँठ बुधवार को लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के अधीन मंडलोंमें मनाई गई। इस अवसर पर लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्णकुमार यादव ने कहा कि, डाक विभाग ने डिजिटल टेक्नालाजी के साथ अपने को अपडेट करते हुयेकस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का दायरा बढ़ाया है। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक डाक सेवाओंमें आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। इस अवसर पर लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र में लोगों कोनेट बैंकिंग, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम इत्यादि सेजोड़ने के लिए अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1जुलाई, 2015 को डिजिटल इण्डिया अभियान का आरम्भ किया था।
डाक निदेशक कृष्णकुमार यादव ने कहा कि डाकघर चिट्ठी-पत्री और मनी ऑर्डर के साथ-साथ बचत, बीमा, इण्डियापोस्ट पेमेंट्स बैंक, ई-कामर्स, आधार जैसी तमाम सेवाएँ दे रहे हैं। डाक सेवाओं को डिजिटलअभियान से जोड़कर इन्हें लोगों के और करीब लाया जा रहा है। ई-पोस्ट, ई-मनीऑर्डर,ई-पेमेंट, नेट बैंकिंग के साथ-साथ ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटरबाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप, रियल टाइम डिलीवरी हेतु पोस्टमैन मोबाइल एप, शाखा डाकघरों को हाइटेक बनाने हेतु दर्पण प्रोजेक्टजैसे तमाम कदम डाक विभाग की डिजिटल इण्डिया के तहत की गई पहल हैं।
लखनऊ जीपीओ के साथ-साथलखनऊ चौक प्रधान डाकघर, फैज़ाबाद, अम्बेडकरनगर, रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी सहित तमामजनपदों में डाकघरों द्वारा डिजिटल इण्डिया सम्बंधित कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक कियागया। लखनऊ में इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक आलोक ओझा, चीफ पोस्टमास्टर आरएन यादव,इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक एजीएम अविनाश सिन्हा, ब्रांच मैनेजर स्मृति श्रीवास्तव,आकाश सिंह, अखंड प्रताप सिंह इत्यादि ने डिजिटल इण्डिया के सम्बन्ध में लोगोंको जागरूक किया।
Good news