लखनऊ (लाइवभारत24)। डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (डीबीआईएल) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ में आज अपनी पहली शाखा खोली। साइबर टावर, विभूति खंड, गोमती नगर स्थित, इस शाखा में छोटे व मध्यम उद्यमों और कंज्यूमर बैंकिंग ग्राहकों के लिए विविधीकृत वित्तीय उत्पादों का व्यापक पोर्टफोलियो उपलब्ध होगा। डीबीएस, जिसे लगातार बारहवें वर्ष ‘एशिया के सबसे सुरक्षित बैंक’ के रूप में नामित किया गया, भावी बैंकिंग का स्वरूप तैयार करने में लगातार प्रयासरत है। लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, प्रशांत जोशी, प्रबंध निदेशक और राष्ट्रीय वितरण प्रमुख ने कहा, “लखनऊ, भारत में हमारी विस्तार रणनीति का एक अभिन्न हिस्सा है, और हमें इस शहर में अपनी शाखा के माध्यम से बैंकिंग उत्पादों और समाधानों को सुलभ कराने की खुशी है। राज्य के टिकाऊ प्रयासों के संवर्द्धन के जरिए, इस शहर में हाल ही में डिजिटल भुगतानों को मजबूती से अपनाया गया है। हम मानते हैं कि हमारी भौतिक मौजूदगी के साथ हमारा विशिष्ट डिजिटल प्रस्ताव हमें इस बाजार के ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए हमें अच्छी तरह से सक्षम बनाता है।” डीबीएस बैंक ने अपने बैंकिंग जीवन चक्र के दौरान ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी करने हेतु समाधान डिजाइन किये हैं और इसने व्यस्त कारोबारियों के लिए बैंकिेंग को आसान बनाया है। इसके कुछ प्रमुख समाधानों में एक्सप्रेस बिजनेस अकाउंट खोलना, डीबीएस डिजिटल बिजनेस लोन्स और अनेक कलेक्शन समाधान जैसे कि यूपीआई कलेक्ट एवं एनएसीएच डेबिट कलेक्शंस शामिल हैं। बैंक की विशेषीकृत पेशकशों को डिजिटल ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म्स जैसे कि नियमित बैंकिंग ट्रांजेक्शंस एवं व्यापार आवश्यकताओं हेतु आइडियल, फॉरेक्स ट्रेडिंग के लिए डीलऑनलाइन और इन्क्वायरीज एवं स्टेटस अपडेट्स हेतु सर्विसिंग पोर्टल द्वारा पूर्णता प्रदान की जाती है। डीबीएस बैंक एफसीवाई टर्म लोन, पैकिंग क्रेडिट, बैंक गारंटी, लेटर ऑफ क्रेडिट, विदेशी मुद्रा हेजिंग, आदि सहित श्रृंखलाबद्ध कार्यशील पूंजी और व्यापार वित्त विकल्प प्रदान करता है।

Good news
Good initiative