वॉशिंगटन(लाइवभारत24)। विश्व में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 30 लाख 35 हजार 942 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 75 लाख 82 हजार 35 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 71 हजार 571 की मौत हो चुकी है।अमेरिका के न्यूयॉर्क में ‘कोविड पार्टी’ में शामिल होने वाले 30 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। यह पार्टी एक संक्रमित व्यक्ति की ओर से दी गई थी। अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक, इस व्यक्ति ने कोरोना को अफवाह समझ लिया। उन्होंने कहा कि यह गलत है कि कोई संक्रमित पाया जाए और उसके बाद वह पार्टी करे और उसमें दोस्तों को बुलाए। मैडागास्कर में संक्रमण की वजह से दो सांसदों की मौत हो गई है और 14 सांसद संक्रमित मिले हैं। राष्ट्रपति एंड्री रैजोइलिना ने बताया कि इसके अलावा 25 दूसरे सांसदों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यहां की राजधानी एंटानानारिवो में दो महीने लॉकडाउन हटाया गया था। हालांकि, मामले बढ़ने के बाद 5 जुलाई को इसे दोबारा लॉकडाउन कर दिया गया है।