नई दिल्ली (लाइवभारत24)। आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इससे पहले दिल्ली के तीन अन्य विधायक गिरीश सोनी, प्रमिला तोकस और विशेष रवि भी संक्रमित हो चुके हैं। सिसोदिया समेत तीनों विधायक सोमवार को विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाए। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि देश की राजधानी में हर 10 लाख की आबादी में 3 हजार लोगों की जांच हो रही है। ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। उन्होंने विधानसभा में कोरोना पर जानकारी देते हुए बताया कि अब तक राजधानी में 21 लाख लोगों की जांच हो चुकी है। ये शहर की आबादी का कुल 11% हिस्सा है। हर दिन यहां 60 हजार लोगों का टेस्ट हो रहा है।
वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदर पूनावाला ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2024 के अंत तक दुनिया में हर किसी के लिए पर्याप्त कोरोना वायरस का वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूनावाला ने कहा कि फार्मा कंपनियां उत्पादन क्षमता में तेजी से वृद्धि नहीं कर रही हैं। इसके चलते दुनिया में सभी को वैक्सीन लगाने में 4-5 साल लग सकते हैं। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 48 लाख 78 हजार 42 हो गई है। इनमें 38 लाख 9 हजार 549 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 80 हजार के पार हो गया है। अब तक 80 हजार 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और तेलंगाना से सोमवार को अच्छी खबर सामने आई। यहां 24 घंटे के अंदर संक्रमितों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें