25.7 C
New York
Sunday, 29th \ June 2025, 07:39:26 AM

Buy now

spot_img

‘दिल से ओपन सेलिब्रेशंस’ फैस्टिव कैंपेन शुरू किया

Loading...

लखनऊ (लाइवभारत24)।  एक्सिस बैंक, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, ने आज ‘दिल से ओपन सेलिब्रेशंस’ फैस्टिव कैंपेन शुरू किया। इस कैंपेन के जरिए, बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड्स से 1,00,000 से अधिक ब्रांडेड प्रोडक्‍ट्स की खरीद पर आकर्षक सौदे व छूट का आनंद लिया जा सकेगा। इस त्यौहारी मौसम, रिटेल और कॉर्पोरेट ग्राहक एक्सिस बैंक और इसकी अनुषंगी कंपनियों – एक्सिस फाइनेंस और एक्सिस डाइरेक्‍ट से लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।
अब एक्सिस बैंक के कार्डधारक, पार्टनर ब्रांड्स से सीधे शॉपिंग करके और ‘ग्रैब डील्‍स’ प्‍लेटफॉर्म के जरिए खरीदारी करके कई ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं। ‘ग्रैब डील्‍स’ प्‍लेटफॉर्म, बैंक की वेबसाइट पर होस्‍ट है और यह विभिन्‍न श्रेणियों जैसे कि इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, अपैरल्‍स, ग्रोसरीज, एंटरटेनमेंट व अन्‍य पर लागू है। बैंक ने कई टॉप ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है, जैसे अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, वेस्‍टसाइड, मार्क्‍स एंड स्‍पेंसर्स, सैमसंग, एलजी, टाटा क्लिक़, व्‍हर्लपुल, एचपी, डी मार्ट व अन्‍य। ग्राहक इन उत्‍पादों पर आकर्षक ईएमआई का भी लाभ ले सकते हैं।

एक्सिस बैंक, लोन चाहने वाले ग्राहकों को भी कई लाभ प्रदान कर रहा है –
6.90%* की शुरुआती ब्‍याज दर पर होम लोन
7.99%,* की शुरुआती ब्‍याज दर पर कार लोन्‍स और 100% तक ऑन-रोड फंडिंग
न्‍यूनतम 278 रु./10,000 रु. की ईएमआई (48 महीने की अवधि के लिए) पर टू-व्‍हीलर लोन्‍स और 100% तक ऑन-रोड फंडिंग
पर्सनल लोन्‍स – ब्‍याज दर @ 10.49%*से शुरू/ ईएमआई @ रु. 2,149 / लाख* से शुरू
एजुकेशन लोन्‍स – शुरुआती @ 10.50%* ब्‍याज दर आपके मौजूदा लोन पर ट्रांसफर हो जायेगा
गोल्‍ड लोन – > 2 लाख रु. के लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस @ 0.25%*
आकर्षक आरओआई और प्रोसेसिंग फी पर 25% छूट के साथ बिजनेस लोन
10 लाख रु. से अधिक का ईएमआई-आधारित डॉक्‍टर लोन पाएं, आरओआई 10.75% से शुरू और प्रोसेसिंग फी 0.5% कार्यशील पूंजी लोन के लिए प्रोसेसिंग फी पर 50% छूट पाएं

‘दिल से ओपन सेलिब्रेशंस’ के लॉन्‍च पर, एक्सिस बैंक के प्रेसिडेंट और हेड ब्रांच बैंकिंग, रिटेल लायबिलिटीज एवं प्रोडक्‍ट्स, रवि नारायणन ने कहा, ”इस त्‍यौहारी मौसम, हमने हमारे ग्राहकों को व्‍यापक विकल्‍प उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ साझेदारी की है। एक्सिस बैंक द्वारा होम लोन्‍स, ऑटो लोन्‍स, गोल्‍ड लोन्‍स और बिजनेस लोन्‍स पर विशेष ब्‍याज दरें उपलब्‍ध कराई जा रही हैं ताकि ग्राहकों को वित्‍तीय रूप से इस कदर सशक्‍त बनाया जा सके जिससे वो दीर्घ-प्रतीक्षित सपने पूरा कर सकें। उपहार मिलने पर बहुत अच्‍छा लगता है, लेकिन किसी को उपहार भेंट करने पर उससे भी अधिक खुशी मिलती है। इस त्‍यौहारी मौसम, हम हमारे ग्राहकों का हौसला बढ़ाते हैं कि वो दिल से ओपन रहें और अपने प्रियजनों को उनके बहुप्रतीक्षित उपहार भेंट करें, क्‍योंकि उनकी इच्‍छा पूरी होते हुए देखने से अधिक संतोषप्रद कुछ और नहीं हो सकता है। बैंक के अलावा, एक्सिस डाइरेक्‍ट, मुहुर्त ट्रेडिंग (14 नवंबर 2020) के दौरान ट्रेड्स पर 50 प्रतिशत ब्रोकरेज कैशबैक देगा, पहले इक्विटी सिप ट्रांजेक्‍शन और मोबाइल एप्‍प पर पहले ट्रेड पर एज रिवार्ड पॉइंट्स, जबकि एक्सिस फाइनेंस, स्‍वारोव्‍स्‍की, सिटीज़न, सिको, टिस्‍सोट आदि जैसे ब्रांड्स पर 6 महीने तक के लोन के लिए शून्‍य प्रोसेसिंग फी और शून्‍य डाउनपेमेंट के साथ चुनिंदा जस्‍ट इन टाइम स्‍टोर्स में 20 प्रतिशत तक की विशेष छूट प्रदान करेगा।

Loading...

Related Articles

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!