लखनऊ (लाइवभारत24)। प्रदेश की राजधानी व नबाबो के शहर लखनऊ का सबसे विशाल और भव्य शापिंग माल फीनिक्स पलासियो ने कोरोना काल में ने राजधानी वाासियों व अपने आगंतुक ग्राहकों की सुरक्षित खरीदारी के लिये कोविड माहमारी से बचाव के लिए विश्वस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की है। फीनिक्स पलासियो का उद्देश्य उपभोक्ताओं को खरीदारी का ऐसा अनुभव प्रदान करना है जिसमें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ भव्यता और विलासिता का मेल हो। भव्य वास्तुकला और बेहतरीन सजावट के साथ ढ़ेरों ब्रांड्स की मौजूदगी उपभोक्ताओं को अचरज में डाल देगी।
इस तरह फीनिक्स पलासियो ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई दुनिया भर में लागू कई बेहतरीन तरीकों को लागू किया है।
1. सभी प्रवेश द्वारों पर थर्मल कैमरा स्क्रीनिंग
2. फिनिक्स मॉल में प्रवेश द्वार पर बैग को डिसइन्फेक्ट करने के लिए यूवी स्कैनर जबकि जूते-चप्पलों को सैनिटाइज़ करने के लिए सैनिटाइज़ेशन मैट की व्यैवस्थाक की गई है
3. भीड़ नियंत्रण के लिए रियल टाइम कस्टबमर डेन्सिटी जांच
4. ग्राहक केवल ‘ट्रायल क्लॉरथ्सा’ को ही छू सकते हैं जो कि वस्त्रों के स्टो र्स पर रखे गए हैं और हर बार इस्ते्माल के उपरांत इन्हेंफ सैनीटाइज़ किया जाता है
5. भुगतान के कॉन्टैरक्टशलैस तरीकों को प्रोत्सा हन दिया जाता है
6. मास्कन, ग्लथव्सट आदि के निपटारे के लिए बायो-हैज़ार्ड कूड़ेदानों का प्रयोग
7. खरीदारी के बाद शॉपिंग बैग्सॉ को डिस्इंरफेक्टह करने के लिए यूवी डिस्इंशफेक्श न सिस्टरम
8. कुछ स्था नों पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए ‘यहां न बैठें’ के संकेत लगाए
9. निर्धारित पार्किंग स्लॉपट
मॉल प्रबंधन के नए मानकों को लेकर प्रतिबद्ध फिनिक्सप मॉल ब्रैंड्स तथा ग्राहकों को भी ”नए नॉर्मल’’ के मुताबिक खुद को तैयार करने में मदद कर रहा है।
Good news for shopping lovers