लखनऊ (लाइवभारत24)। प्रदेश की राजधानी व नबाबो के शहर लखनऊ का सबसे विशाल और भव्य शापिंग माल फीनिक्स पलासियो ने कोरोना काल में ने राजधानी वाासियों व अपने आगंतुक ग्राहकों की सुरक्षित खरीदारी के लिये कोविड माहमारी से बचाव के लिए विश्वस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की है। फीनिक्स पलासियो का उद्देश्य उपभोक्ताओं को खरीदारी का ऐसा अनुभव प्रदान करना है जिसमें अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ भव्यता और विलासिता का मेल हो। भव्य वास्तुकला और बेहतरीन सजावट के साथ ढ़ेरों ब्रांड्स की मौजूदगी उपभोक्ताओं को अचरज में डाल देगी।

फीनिक्स पलासियो में एचएंडएम, एल्डो, मैंगो, बाथ एंड बॉडीवर्क्स, स्टीव मैडेन, द कलेक्टिव, अंडर आर्मर, ब्रूक्स ब्रदर्स, अरमानी एक्सचेंज, गैस, कवर स्टोरी, चार्ल्स एंड कीथ और स्टारबक्स सहित कुछ सबसे प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय और घरेलू ब्रांड्स दिखाई देंगे। लाइफस्टाइल, वेस्टसाइड, मार्क्स एंड स्पेंसर, शॉपर्स स्टॉप, पैंटालून्स, मैक्स और बिगबाजार जैसे एंकर ब्रांड फीनिक्स पलासियो में खरीदारी के अनुभव को बेहतर बनाएंगे। कंपनी देश में व्याप्त कोविड – 19 की स्थिति के लेकर सचेत है, इसलिए उपभोक्ताओं के फीनिक्स पलासियो में खरीदारी करने के अनुभव को न केवल यादगार बल्कि बेहद सुरक्षित और स्वच्छ भी बनाना चाहती है। इसको ध्यान में रखते हुए मॉल ने व्यापक उपाय किए हैं और राज्य सरकार, स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय तथा रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया जैसे उद्योग संगठन के मार्गदर्शन में सख्त प्रोटोकॉल लागू किए हैं। मॉल परिसर में हमेशा फेसमास्क पहनना होगा। मॉल में प्रवेश करने पर उपभोक्ताओं को तापमान की जांच करवानी होगी। इसके अलावा मॉल में प्रवेश करने के लिए उन्हें अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप भी इंस्टॉल करना होगा। मॉल के भीतर सोशल डिस्टेंसिग सुनिश्चित करने के लिए फूडकोर्ट, कैश काउंटर और मुख्य प्रवेश द्वार जैसे आमतौर से भीड़-भाड़ वाले जगहों पर फ्लोर मार्कर लगाए गए हैं। प्रवेश द्वार, वॉशरूम, और दूसरी अन्य जगहों पर हैंड सैनिटाइज़र उपलब्ध हैं।

इस तरह फीनिक्स पलासियो ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई दुनिया भर में लागू कई बेहतरीन तरीकों को लागू किया है।

1. सभी प्रवेश द्वारों पर थर्मल कैमरा स्क्रीनिंग
2. फिनिक्स मॉल में प्रवेश द्वार पर बैग को डिसइन्फेक्ट करने के लिए यूवी स्कैनर जबकि जूते-चप्पलों को सैनिटाइज़ करने के लिए सैनिटाइज़ेशन मैट की व्यैवस्थाक की गई है
3. भीड़ नियंत्रण के लिए रियल टाइम कस्टबमर डेन्सिटी जांच
4. ग्राहक केवल ‘ट्रायल क्लॉरथ्सा’ को ही छू सकते हैं जो कि वस्त्रों के स्टो र्स पर रखे गए हैं और हर बार इस्ते्माल के उपरांत इन्हेंफ सैनीटाइज़ किया जाता है
5. भुगतान के कॉन्टैरक्टशलैस तरीकों को प्रोत्सा हन दिया जाता है
6. मास्कन, ग्लथव्सट आदि के निपटारे के लिए बायो-हैज़ार्ड कूड़ेदानों का प्रयोग
7. खरीदारी के बाद शॉपिंग बैग्सॉ को डिस्इंरफेक्टह करने के लिए यूवी डिस्इंशफेक्श न सिस्टरम
8. कुछ स्था नों पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए ‘यहां न बैठें’ के संकेत लगाए
9. निर्धारित पार्किंग स्लॉपट
मॉल प्रबंधन के नए मानकों को लेकर प्रतिबद्ध फिनिक्सप मॉल ब्रैंड्स तथा ग्राहकों को भी ”नए नॉर्मल’’ के मुताबिक खुद को तैयार करने में मदद कर रहा है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें