लखनऊ (लाइवभारत24)। जहां एक ओर बिहार के राजनैतिक दल ज़बरदस्त चुनावी प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं, वहीं भारत के सबसे भरोसमंद हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ ने 25 अक्टूबर 2020 को एक दिवसीय वर्चुअल सम्मेलन ‘ई-शिखर सम्मेलन’ के एक और शानदार संस्करण का आयोजन किया, जिसमें राज्य से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर रोशनी डाली गई। इस शो ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र राजनैतिक दलों के वादों और परिप्रेक्ष्यों पर रोशनी डाली, क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों जैसे बिजली, पानी और शिक्षा पर विस्तार से जानकारी दी, तथा कोविड-19 जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा को बढ़ावा दिया। इस विख्यात मंच पर हिस्सा लेने वाले राजनैतिक दिग्गजों में शामिल थे- नितिश कुमार (जेडीयू), तेजस्वी यादव (आरजेडी), चिराग पासवान (एलजेपी), सुशील मोदी (भाजपा), अशोक चौधरी (जेडीयू), रवि शंकर (भाजपा), रणदीप सुरजेवाला (आईएनसी) भुपेन्द्र यादव (भाजपा), शत्रुघ्न सिन्हा (आईएनसी), गौरव भाटिया (भाजपा), गौरव वल्लभ (आईएनसी), शिवानन्द तिवारी (आरजेडी), एके वाजपेई (एलजेपी) और और अभय दूबे (आईएनसी)। ई-सम्मेलन ने राजनेताओं को रैलियों के बदलते परिवेश का अपनाने में मदद की है और उन्हें मतदाताओं के साथ जोड़ने के लिए नया मार्ग प्रशस्त किया है। सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए वर्चुअल सम्मेलन के प्रवक्ताओं ने अपने घर या कार्यालय से ही वीडियो के ज़रिए बैठक में हिस्सा लिया। सभी दिग्गजों के बीच तालमेल बनाने के लिए सम्मेलन का संचालन एबीपी न्यूज़ के बहुमुखी एंकरों जैसे सुमित अवस्थी, रोमाना ईसार खान, रूबिका लियाकत और शोभना यादव के द्वारा किया गया। ई-सम्मेलन के बारे में बात करते हुए श्री अविनाश पाण्डेय, सीईओ, एबीपी नेटवर्क ने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति में हर व्यक्ति के साथ मिलकर चुनावी अभियानों का आयोजन व्यवहारिक नहीं है, इसलिए आम जनता के साथ जुड़ने के पारम्परिक तरीकों के बजाए इस तरह के वर्चुअल माध्यम महत्वपूर्ण हो गए हैं। हर चुनावी सीज़न में हमारा ‘शिखर सम्मेलन’ राज्य और देश से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर रोशनी डालता है, नेताओं को अपनी बात रखने और मतदाताओं के साथ जोड़ने के लिए मंच प्रदान करता है। इस बार भी, ये रोचक चर्चाएं आगामी चुनावों के मद्देनज़र बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी।’’