29.5 C
New York
Sunday, 6th \ July 2025, 01:48:49 AM

Buy now

spot_img

देश के विकास में इंजिनीयरों का बहुत बड़ा योगदान: केशव मौर्य

लखनऊ(लाइवभारत24)। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं का आह्वान किया है कि वह देश व प्रदेश की ही नहीं, विश्व की सबसे अच्छी सड़कें बनाने का संकल्प लें। विभाग में प्रतिभा, हुनर और अनुभव की कोई कमी नहीं है, विभाग में पूल ऑफ टैलेन्ट है, इसका हमें भरपूर उपयोग करना है। युवा इंजिनीयरों को मोटीवेट करते हुये उनकी उपयोगिता को सार्थक व सफल बनाना है। श्री मौर्य मंगलवार को लोक निर्माण मुख्यालय के सभागार में विभाग में तैनात किये गये नये सहायक अभियन्ताओं की प्रतिभा का सार्थक व सफल उपयोग करने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने सहायक अभियन्ताओं से सीधे संवाद करते हुये उनके सुझाव व समस्याएं भी सुनीं तथा उनमें नयी उर्जा व उत्साह का संचार करते हुये उनके कर्तव्यों व दायित्वों का न केवल बोध कराया बल्कि कहा कि वह लोक निर्माण विभाग का भविष्य हैं। देश के विकास में इंजिनीयरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। वह अपने कार्यों से विभाग की छवि तो बनायें ही साथ ही ऐसी सड़कों का निर्माण करें, जो देश ही नहीं दुनिया के लिये रोल मॉडल बनें। उन्होने कहा परियोजनाएं बनाते समय दीर्घकालीन सोच रखी जाय और ऐसी सड़कें बनें कि आने वाली पीढ़ीयों के लिये भी बहुपयोगी सिद्ध हों। उन्होंने युवा इंजिनीयरों से कहा कि वह अपने अन्य संस्थानों से लिये गये अनुभवों को साझा करते हुये सभी लोग ऐसे तीन सुझाव दें, जिससे सड़कें मजबूत बनें और उनकी लागत कम हो तथा कार्यों में पूरी पारदर्शिता रहे, कहीं भी धन की बर्बादी न हो, कार्य की गुणवत्ता बरकरार रहे। उन्होने कहा कि किसी के भी दबाव में कोई गलत कार्य नहीं करना है तथा मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करना है। ऐसी योजनाएं बनायी जांये जिससे सड़कों व भवनों आदि के निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के ही अन्दर पूर्ण हों। भारत रत्न इं विश्वेश्वरैया का उदाहरण देते हुये उन्होने कहा कि अभियन्ता उनके गौरव और गरिमा के अनुरूप कार्य करके भारत रत्न प्राप्त करने का प्रयास करें। श्री मौर्य ने हर्बल रोड, प्लास्टिक रोड, डा एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ, मेजर ध्यानचन्द मार्ग आदि की चर्चा करते हुये अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होने कहा कि हम सबका सामाजिक दायित्व है कि हम देश व समाज के निर्माण में अपना योगदान दें और संकट की घड़ी में भी लोगों के साथ खड़ें हों और कोरोना संकट की घड़ी में लोक निर्माण विभाग ने लोगों की सेवा के अनुकरणीय व उल्लेखनीय कार्य किये हैं। उन्होने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारी, निचले स्तर के अधिकारियों जैसे अवर अभियन्तओं व सहायक अभियन्ताओं से लगातार संवाद बनाये रखें और उनकी कठिनाईयों को भी साझा करें तथा समय से उनका समाधान भी करें। विभाग में एक त्रैमासिक मैगजीन निकाली जाय, जिसमें सड़कों के निर्माण सहित अन्य तकनीकी गतिविधियों के विचार व सुझाव प्रकाशित हों तो इससे काफी फायदा होगा और विभाग की नवीनतम जानकारी भी सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्राप्त होती रहेगी।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!