लखनऊ(लाइवभारत24)। गोदरेज एंड बॉयस – गोदरेज समूह की प्रसिद्ध कंपनी – भारत की इकलौती ऐसी कंपनी है जिसे प्रतिष्ठित ग्रीन बिल्डिंग अवार्ड्स 2020 के वर्ल्ड ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (जीबीसी) एशिया पैसिफिक लीडरशिप के फाइनलिस्टों की सूची में शामिल किया गया है। ग्रीन बिल्डिंग अवार्ड्सअधिक टिकाऊ तरीके से निर्मित वातावरण के प्रति एशिया-प्रशांत क्षेत्र की उज्ज्वलतम उपलब्धियों के लिए दिये जाते हैं। उन्हें बिजनेस लीडरशिप इन सस्टेनेबिलिटी‘ और लीडरशिप इन सस्टेनेबल डिजाइन एंड परफॉर्मेंस‘ श्रेणियों में फाइनलिस्टों की सूची में शामिल करके सम्मानित किया गया है। गोदरेज एंड बॉयस को बिजनेस लीडरशिप इन सस्टेनेबिलिटी अवार्ड के चार फाइनलिस्टों में से एक के रूप में नामित किया गया। यह अवार्ड उन कंपनियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने बिजनेस मॉडल्स में वास्तविक रूप से टिकाऊपन (सस्टेनेबिलिटी) को शामिल किया है और टिकाऊ रूप में निर्मित वातावरण में अवस्थांतर हेतु योगदान दे रही हैं। आगेविक्रोली (मुंबई) में स्थित प्‍लांट 13 एनेक्स बिल्डिंग को लीडरशिप इन सस्टेनेबल डिजाइन एंड परफॉर्मेंस अवार्ड श्रेणी में फाइनलिस्ट के रूप में नामित किया गया जिसमें ऐसे प्रमुख ग्रीन बिल्डिंग प्रोजेक्ट्स को सम्मानित किया जाता है जो टिकाऊपन के प्रति समग्रतापूर्ण एप्रोच के जरिए श्रृंखलाबद्ध लाभ प्रदान करे।  इस सम्मान से प्रसन्नजॉर्ज मेनेज़ेजसीओओ – गोदरेज इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहागोदरेज एंड बॉयस अपने आंतरिक एवं बाह्य परिचालन के सभी क्षेत्रों में टिकाऊ पद्धतियों को अपनाने के प्रति गहराई से वचनबद्ध है। हमने धरती और इसके लोगों के लिए सकारात्मक परिणाम प्रदान करने वाले कारकों को विचार करते हुए इंडस्ट्री के भीतर टिकाऊपन के लिए लगातार नये-नये एवं बेहतर मानक कायम करने की सदैव कोशिश की है। हम इस कार्य हेतु हमारे प्रयासों के लिए पहचाने जाने पर सचमुच सम्मानित अनुभव कर रहे हैंऔर हम प्रतिस्पर्द्धी रूप से टिकाऊपन के मानकों को उच्च बनाये रखेंगे।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें