लखनऊ (लाइवभारत24) । सेंट्रल एकेडमी जानकीपुरम में रविवार को ‘सेंटीफेस्ट’ का आयोजन बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में श्री हरीश पांडेय (डायरेक्टर, सेंट्रल एकेडमी उ. प्र. मंडल) एवं श्रीमती वीना पांडेय (एडमिन, सेंट्रल एकेडमी उ. प्र. मंडल) को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथियों द्वारा गुब्बारों को हवा में उड़ाकर किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने नृत्य द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की। उन्होंने ‘समूह गान भी प्रस्तुत किया। विद्यालय परिसर में विभिन्न स्टॉलों की रौनक देखते ही बनती थी। इन स्टॉलों पर लोगों ने, विशेषकर बच्चों ने अनेक मनोरंजक खेलों तथा मुँह में पानी ला देने वाले व्यंजनों का आनंद उठाया। इस अवसर पर बच्चों ने लखनऊ में आयोजित किए जाने वाले G-20 से संबंधित जानकारी प्रदान की।

लोगों ने बहुत अधिक संख्या में पहुँच कर आयोजन का आनंद उठाया। सुंदर परिधानों में सजे बच्चों ने एक पंजाबी लोकनृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय की शिक्षिका रितिका जोब ने अपने मधुर स्वर में एक सुंदर गीत प्रस्तुत किया तथा प्रशंसा बटोरी। बच्चों द्वारा तैयार सुंदर कलाकृतियों का स्टाॅल तथा मेहंदी का स्टाॅल आकर्षण का केंद्र रहा।अपनी किस्मत आजमाने के लिए लोगों ने बहुत अधिक संख्या में लकी ड्रा के टिकट खरीदे। इसमें पहला पुरस्कार ‘प्रेस्टीज इंडक्शन’ ,दूसरा पुरस्कार फिलिप्स मिक्सर-ग्राइंड, और तीसरा पुरस्कार फिलिप्स टोस्टर विजेताओं को प्रदान किया गया। इसके अलावा अनेक सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर कार्यक्रम का हर्षोल्लास से समापन किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें