लखनऊ(लाइवभारत24)। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ सी.एम.ओ. के पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का वांड़मय साहित्य की स्थापित किया गया। उपरोक्त यह वाङ्मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर के सक्रिय कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह गंगवारी तथा उनकी धर्मपत्नी शशि गंगवार ने अपने अपने पूज्य माता-पिता स्व. इतवारी लाल और बिटोली देवी की स्मृति में संस्थान के पुस्तकालय को भेंट किया तथा वहाँ पर उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकगण अधिकारी कर्मचारियों व्यक्तिगत रूप से अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा वाङ्मय साहित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ”पूर्वजों की स्मृति में ज्ञानदान उनके लिए सच्ची श्रृद्धांजली है।

डॉ.नरेन्द्र अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ.नरेन्द्र अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि गायत्री परिवार से पधारे सभी कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया तथा सद्ज्ञान समाज को प्रेरणा, प्रकाश देता है, हमें उम्मीद है कि सी.एम.ओ. कार्यालय के चिकित्सकगण, अधिकारी एवं कर्मचारीगण ऋषि सहित्य से लाभ लेगें। वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा, डॉ. नरेन्द्र देव, उदय भान सिंह भदौरिया, देवेन्द्र सिंह, शशि गंगवार, डॉ. ए.के. त्रिपाठी, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता सहित कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें