· ह्यूंडई अलकाज़ार को स्पेस, प्रीमियमनेस, परफॉर्मेंस, सुविधा, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी को सुगम बनाने के लक्ष्य के साथ तैयार किया गया है

· ह्यूंडई अलकाज़ार के सुपर स्ट्रक्चर को 75.6 प्रतिशत एडवांस्ड एंड हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाया गया है

· ह्यूंडई अलकाज़ार की भव्यता को निखारने के लिए 4thजनरेशन के 650 से ज्यादा रोबोट्स को काम पर लगाया गया था

· गुणवत्ता का शानदार स्तर उपलब्ध कराने के लिए शॉप फ्लोर पर 100 से ज्यादा डाटा वैज्ञानिकों ने हर साल जुटाए गए 12 अरब से ज्यादा डाटा पॉइंट्स का अध्ययन किया

· ह्यूंडई अलकाज़ार की सुपीरियर क्राफ्टमैनशिप को तैयार करने में 3 लाख से ज्यादा एक्जीक्यूटिव मैन ऑवर्स का समय लगा

नई दिल्ली(लाइवभारत24)। देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज मैन्यूफैक्चरिंग मैग्निफिकेंस के नए शिखर के रूप में ह्यूंडई अलकाज़ार को प्रदर्शित किया, यह कंपनी की आगामी 6 एवं 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी है। इसे बिशनगढ़ के अलीला किले की शानदार लोकेशन पर प्रदर्शित किया गया।

ह्यूंडई अलकाज़ार के अनावरण के मौके पर ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री एस. एस. किम ने कहा, ‘अपने ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं की गहरी समझ के साथ हमारे आरएंडडी सेंटर ने अनगिनत समय लगाकर ह्यूंडई अलकाज़ार की भव्यता के एक-एक पहलू को निखारा है। इस भव्यता को हमारी प्रीमियम और सुपीरियर मैन्यूफैक्चरिंग क्षमता और ‘मेक इन इंडिया’ की विरासत के साथ मिलाकर हमने भव्यता का एक परफेक्ट मास्टरपीस तैयार किया है। ह्यूंडई अलकाज़ार एक नए सेग्मेंट में कदम रखने को तैयार है, जिससे ह्यूंडई एक नए बाजार में कदम रखेगी। दृढ़ता के साथ उठाए गए नए कदमों के साथ हम ग्राहकों की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करते हुए नए मानक स्थापित करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।’

अलकाज़ार की अवधारणा

महलों के वैभव और उनकी भव्यता को प्रदर्शित करने वाली एक 6 और 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी तैयार करने के विचार के साथ ह्यूंडई ने अलकाज़ार लैब बनाकर इस नए सफर की शुरुआत की थी। इस लैब में कई टीमों और काम से जुड़े लोगों शामिल किया गया। लंबे समय के शोध, विकास, इनोवेशन और विचार के बाद ह्यूंडई अलकाज़ार की अवधारणा सामने आई। मैन्यूफैक्चरिंग मैग्निफिकेंस को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार ह्यूंडई अलकाज़ार स्पेस, प्रीमियमनेस, परफॉर्मेंस, सुविधा, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी को नई परिभाषा देती है। सेंसुअस स्पोर्टीनेस की ह्यूंडई की ग्लोबल डिजाइन आइडेंटिटी पर आधारित ह्यूंडई अलकाज़ार में अनूठी डिजाइन थीम का इस्तेमाल किया गया है, जो सामान्य से बिल्कुल अलग है। यह 6 और 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी रग्ड एलिगेंस (मजबूत और सौम्य) का बेहतरीन उदाहरण है। साथ ही ह्यूंडई अलकाज़ार के इंटीरियर में विंग सराउंडेड आर्किटेक्चर की झलक मिलती है, जो पर्याप्त जगह (स्पेशियसनेस), आराम (कंफर्ट) और मॉडर्न इन-कार एक्सपीरियंस देता है।

एक किले जैसा निर्माण

· 75.6 प्रतिशत एडवांस्ड एंड हाई स्ट्रेंथ स्टील (एएचएसएस एंड एचएसएस) के इस्तेमाल से तैयार ह्यूंडई ALCAZAR का सुपरस्ट्रक्चर रग्ड एलिगेंस और सुपीरियर ड्यूरेबिलिटी को नई ऊंचाई देता है, इसे इंडस्ट्री 4.0 से संचालित शॉप फ्लोर पर तैयार किया गया है।

· इसकी अंडरबॉडी को इस तरह से तैयार किया है, जिससे इंपैक्ट एनर्जी (टक्कर की स्थिति में) को एब्जॉर्ब और डिस्पर्स किया जा सके।

· इंजन रूम में रिंग स्ट्रक्चर, B-पिलर एवं D-पिलर से मजबूती बढ़ती है और हैंडलिंग एवं स्टेबिलिटी बेहतर होती है

· फ्रंटल क्रैश एनर्जी (सामने से टक्कर की स्थिति में) फ्लो के लिए हॉट स्टांपिंग पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है और साइड इंपैक्ट स्ट्रेंथ के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया गया है

· नए मॉडल को डेवलप करने में ह्यूमन इंजीनियरिंग का भरपूर प्रयोग किया गया, जिससे स्मार्टिविटी बनी रहे, साथ ही 3डी शॉप एनवायरमेंट एनालिसिस, इक्विपमेंट डिजिटल प्री-असेंबलिंग और रोबोट ऑफलाइन प्रोग्राम का भी इस्तेमाल किया गया।

सौम्यता की झलक (टच ऑफ एलिगेंस)

· सुपीरियर क्राफ्टमैनशिप का उदाहरण बनी ह्यूंडई ALCAZAR के मास्टरपीस को परफक्ट बनाने में 3 लाख से ज्यादा एक्जीक्यूटिव मैन ऑवर्स का समय लगा।

· रोजाना 2 लाख से ज्यादा पॉइंट कैप्चर करने वाले मल्टीपल इलेक्ट्रिक टूल्स के प्रयोग से इसकी भव्यता (मैग्निफिशेंट अपील) को बढ़ाया गया, साथ ही सुपीरियर लुक के लिए इ्रडी बाथ एनोड सेल का इस्तेमाल किया गया।

· गुणवत्ता का शानदार स्तर उपलब्ध कराने के लिए शॉप फ्लोर पर 100 से ज्यादा डाटा वैज्ञानिकों ने हर साल जुटाए गए 12 अरब से ज्यादा डाटा पॉइंट्स का अध्ययन किया।

· प्रीमियम फील और ज्यादा सहूलियत के लिए इसमें सेकेंड रो कंसोल आर्मरेस्ट दिया गया है, जो इस सेग्मेंट में पहली बार है।

· व्हीलबेस और स्लाइडिंग सीट सेग्मेंट से सर्वश्रेष्ठ है, जिनसे ज्यादा लेगरूम मिलता है और सीट से ज्यादा थाई और लेटरल सपोर्ट मिलता है।

· एक्सेलरेशन नॉइस में एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए फाइन ट्यून ड्राइवशाफ्ट दिया गया है।

· ह्यूंडई ALCAZAR में फ्लोर एरिया स्ट्रक्चरल एडहेसिव का इस्तेमाल किया गया है और स्ट्रक्चरल बूमिंग कम करने के लिए बीआईडब्ल्यू में फोम का प्रयोग किया गया है, जिससे केबिन में शांत और सुकून का अनुभव सुनिश्चित होता है।

पावर, जो सबको जीत ले

· इंजन और ट्रांसमिशन शॉप में बीएस6 आधारित पेट्रोल और डीजल इंजन बनाने के लिए 700 से ज्यादा सीएनसी मशीन और 500 से ज्यादा स्मार्ट टूल्स का इस्तेमाल किया गया, जिससे ऐसी पावर सुनिश्चित होती है, जो सबको जीत ले।

· ह्यूंडई ALCAZAR में तीसरी जनरेशन के Nu 2.0 l Petrol BS6 इंजन (159 PS/19.5 kg.m)और U2 1.5 l Diesel BS6 इंजन (115 PS/25.5 kg.m)दिए गए हैं, दोनों 6AT और 6MT ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध हैं

· तीसरी जनरेशन के Nu 2.0 l Petrol BS6 इंजन (6MT) से 10 सेकेंड से कम समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति मिल जाती है।

· 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से सुपीरियर परफॉर्मेंस और फ्यूल इफिशिएंसी मिलती है, इसमें सुपर फ्लैट टॉर्क कन्वर्टर का इस्तेमाल किया जाता है जो एक्सलरेशन के समय होने वाली खपत को कम करता है

· ड्रैग को कम करने और ऑयल पंप की कैपेसिटी के बेहतर इस्तेमाल के लिए बॉल बियरिंग के प्रयोग से 6AT में सुपीरियर फ्यूल इफिशिएंसी मिलती है।

· U2 1.5 l Diesel BS6 इंजन से 6MT और 6AT दोनों में सेग्मेंट की सर्वश्रेष्ठ फ्यूल इफिशिएंसी मिलती है।

· U2 1.5 l Diesel BS6 इंजन पर 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के फाइनल गियर रेश्यो को सुपीरियर परफॉर्मेंस के हिसाब से ढाला गया है।

· 6MT में ट्रिपल कोन सिंक्रो और टीजीएस (ट्रांसमिशन गियर शिफ्ट) लीवर स्टॉपर के प्रयोग से शानदार शिफ्ट क्वालिटी मिलती है।

अहम गुणवत्ता और आराम

· हर पंक्ति (रो) में बैठने वाले को प्रीमियम राइड फील, बेहतर रीबाउंड कंट्रोल एवं प्लश राइड एक्सपीरियंस के लिए फ्रंट स्ट्रट में हाइड्रोलिक रीबाउंड स्टॉपर की खूबी दी गई है।

· ड्राइव मोड सेलेक्शन से ईको, सिटी और स्पोर्ट मोड के लिए अलग-अलग स्टीयरिंग एफर्ट मैपिंग की सुविधा मिलती है।

· सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी आधारित असेंबली प्रोसेस से भरोस बढ़ता है और महत्वपूर्ण हिस्सों (क्रिटिकल पार्ट्स) में 3-स्टेज डायनामिक टाइटनिंग का प्रयोग किया गया है।

· ड्राइविंग की अलग-अलग परिस्थितियों के लिए ह्यूंडई ALCAZAR को 15 ड्राइव ट्रैक्स पर परखा गया है और इसे तमिलनाडु के इरुंगटुकोट्टई स्थित एचएमआईएल के कारखाने में तैयार किया गया है, जो 89 प्रतिशत ग्रीन एनर्जी संचालित कारखाना है।

· पहाड़ी क्षेत्र, ग्रामीण इलाकों और गर्म व ठंडे मौसम में हाईवे रोड्स पर जीवीडब्ल्यू कंडीशयन के साथ इसकी पूरी ड्यूरेबिलिटी टेस्टिंग हुई है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें