•  प्री-अप्रूव्ड लोन द्वारा ग्राहक तत्काल अपनी पसंद का नया मोबाइल फोन खरीद सकेंगे
  •  उज्ज्वल कार्ड लेने वाले ग्राहकों को फिन शील्ड के अंतर्गत जीवन बीमा तथा दुर्घटना बीमा कवर के साथ-साथ पेमेंट हॉलीडे जैसे अनूठे लाभ भी मिल सकते हैं

लखनऊ (लाइवभारत24)। यूरोप और एशिया के देशों में परिचालन कर रही अंतरराष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रदाता होम क्रेडिट की स्थानीय शाखा और भारत में वित्तीय समावेशन के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धहोम क्रेडिट इंडिया के ग्राहक अब नए लॉन्च किए गए उज्ज्वल कार्ड की मदद से तुरंत और आसानी से लोन ले सकेंगे। कार्ड में एक इंस्टैंट लोन लिमिट दी जाती है, जिसका इस्तेमाल ग्राहक तुरंत कर सकते हैं। कार्ड लेने वाले ग्राहकों को इसके साथ और भी कई आकर्षक लाभ मिलते हैं।
ग्राहकों को कार्ड से होने वाले लाभ :
– उज्ज्वल कार्ड में स्मार्टफोन और घरेलू उपकरण खरीदने के लिए एक इंस्टैंट लिमिट मिलती है
– उज्ज्वल कार्ड की लिमिट का इस्तेमाल होम क्रेडिट की पार्टनरशिप वाले सभी ब्रांड के मोबाइल फोन व घरेलू उपकरण खरीदने के लिए किया जा सकता है
– उज्ज्वल कार्ड के लिए ग्राहकों को केवाईसी की प्रक्रिया से गुजरना होगा और स्वयं से संबंधित जानकारी में किसी तरह का बदलाव होने पर उसे अपडेट कराना होगा
– आसान पेमेंट विकल्प चुनने की सुविधा और तय लिमिट के भीतर एक से ज्यादा उत्पाद खरीदने का विकल्प भी ग्राहकों को मिलता है
– ग्राहक अलग-अलग डाउन पेमेंट के विकल्प की मदद से लोन राशि कम रख सकते हैं
– होम क्रेडिट मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आसान और पेपरलेस एप्लीकेशन की प्रक्रिया
– होम क्रेडिट मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ग्राहक आसानी से कार्ड में उपलब्ध लिमिट, लोन और मासिक बकाया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
– ग्राहक कार्ड की मदद से एक अन्य सेवा फिन शील्ड भी खरीद सकेंगे, जो 3 सर्विसेज का पैकेज है, जिसमें 1,00,000 रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस, 50,000 रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवरेज और किसी महीने में ईएमआई नहीं भर पाने की स्थिति में पेमेंट हॉलीडे की सुविधा शामिल है। कार्ड की पूरी अवधि के दौरान दो बार पेमेंट हॉलीडे की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
नए लॉन्च किए गए कार्ड के बारे में होम क्रेडिट इंडिया के चीफ मार्केटिंग एंड कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर श्री मार्को केयरविक ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि ग्राहकों को एक व्यापक विकल्प दिया जाए, जहां उज्ज्वल कार्ड के जरिये उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से हमारी सर्विसेज का भरपूर लाभ मिल सके। फिन शील्ड जैसी सर्विसेज के साथ-साथ लोन व मासिक देनदारी को ट्रैक करने का विकल्प देते हुए उज्ज्वल कार्ड उन सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जो तुरंत लोन की सुविधा का आनंद लेना चाहते हैं। कार्ड में प्री-अप्रूव्ड लिमिट होने से ग्राहकों को अपनी पसंद की चीजें खरीदने तथा अपनी व प्रियजनों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए लोन अप्रूव होने का इंतजार नहीं करना होता है। ग्राहकों की भावनाओं को केंद्र में रखते हुए हमारा लगातार प्रयास रहता है कि अपनी टेक्नोलॉजी और सेवाओं को उन्नत करें, जिससे ब्रांड से जुड़ा ग्राहकों का अनुभव और बेहतर हो।“
होम क्रेडिट ने हाल ही में मौजूदा एवं नए ग्राहकों के लिए अपने इश्योरेंस पोर्टफोलियो में नए प्रोडक्ट के तौर पर बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस के फैमिली हेल्थकेयर इंश्योरेंस और पॉकेट इंश्योरेंस (क्रेडिट लिंक्ड हेल्थ प्लान एवं ग्रुप गार्ड इंश्योरेंस) के विकल्प भी जोड़े हैं।
इंश्योरेंस के साथ-साथ होम क्रेडिट की प्रोडक्ट ऑफरिंग में अन्य सर्विसेज जैसे वीएएस, मोबाइल इंश्योरेंस आदि भी शामिल हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें