जून 2020 की तुलना में डोमेस्टिक डिस्पैच में 53 फीसदी बढ़ोतरी 

Yadvinder Singh Guleria, Director – Sales and Marketing

लखनऊ/ नई दिल्ली (लाइवभारत24)। भारत अनलॉक 3.0 में प्रवेश कर गया है, इसी के साथ होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने जुलाई 2020 में अपनी बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। जून में डिस्पैच में चार गुना उछाल के बाद होण्डा ने आज ऐलान किया कि जुलाई में इसकी कुल 3,21,583 युनिट्स डिस्पैच की गईं- कोविड-19 के बीच निजी परिवहन की बढ़ती मांग के चलते इस दृष्टि से पिछले माह की तुलना में 1 लाख युनिट्स अधिक डिस्पैच की गईं हैं। जुलाई 2020 में 3,09,332 युनिट्स डोमेस्टिक डिस्पैच की गईं, जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 2,02,837 युनिट्स का था, इस दृष्टि से कंपनी ने 53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है; इसी तरह निर्यात की बात करें तो जुलाई 2020 में 12,251 युनिट्स के निर्यात के साथ 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि जून 2020 में 8042 युनिट्स से अधिक निर्यात की गई थीं। उल्लेखनीय है कि जुलाई, अनलॉक के बाद वित्तीय वर्ष 20-21 का पहला महीना है, जबकि होण्डा की डोमेस्टिक बिक्री तीन लाख युनिट्स तथा निर्यात 10000 युनिट्स के आंकड़े को पार कर गया है। जुलाई 2020 के सेल्स रूझानों पर बात करते हुए  यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘सुरक्षा और बेहतर दक्षता के साथ बाज़ार की मांग को पूरा करते हुए, संचालन दोबारा शुरू होने के बाद तीन महीनों में होण्डा की बिक्री लगतार बढ़ रही है, मई में 54000 युनिट्स के बाद जून में 2 लाख युनिट्स के साथ 400 फीसदी का उछाल दर्ज करने के बाद अब कंपनी ने 3 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। जून माह में रीटेल में आई तेज़ी के बाद देश भर में बीच-बीच में लगाए गए क्षेत्रीय लॉकडाउन से बिक्री की गति धीमी हुई, जुलाई माह में संचालन नेटवर्क की प्रतिशतता गिरकर 80 फीसदी हो गई। भारत अनलॉक 3.0 में प्रवेश कर रहा है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में मांग और अधिक बढ़ेगी। हमारी डीलरशिप्स में फिज़िकल इन्वेंटरी एक माह की बिक्री से कम है, ऐसे में हमें विश्वास है कि आधुनिक तकनीक एवं फीचर्स से युक्त नए लॉन्च किए बीएस-6 मॉडल्स के चलते हमारी क्षमता और बिक्री तेज़ी से बढ़ेगी।’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें