‘बी सेफ, बी स्मार्ट’ अभियान के माध्यम से 5500 बच्चों को किया सड़क सुरक्षा पर शिक्षित
एचएमएसआई के रोड सेफ्टी इन्स्ट्रक्टर्स ने भारत के 19 शहरों एवं नगरों में 42 स्कूलों के 5500 से अधिक बच्चों को सड़क सुरक्षा पर किया जागरुक

नई दिल्ली (लाइवभारत24)। बाल दिवस के मौके पर होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड (एचएमएसआई) ने देश भर में बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाते हुए बाल दिवस का जश्न मनाया।

बच्चे जो देश का भविष्य हैं, उनके समग्र विकास और उनमें सड़क के सुरक्षित उपयोग की आदतों को बढ़ावा देते हुए एचएमएसआई ने देश भर में राष्ट्र-व्यापी सुरक्षा जागरुकता अभियान बी सेफ, बी स्मार्ट इनीशिएटिव का आयोजन किया। लर्निंग को रोचक बनाते हुए, एचएमएसआई के इस अनूठे सड़क सुरक्ष अभियान ने 6 से 15 वर्ष के 5,500 से अधिक छात्रों को जागरुक बनाया। देश भर में होण्डा के सड़क सुरक्षा इन्स्ट्रक्टर्स डिजिटल होण्डा रोड सेफ्टी ई-गुरूकुल और स्कूलों में प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से 19 नगरों एवं शहरों (सिलचर, इम्फाल, भदोही, इटावा, गुवाहाटी, जमशेदपुर, भिवाड़ी, ऊना, बैंगलुरू, जयपुर, दिल्ली, करनाल, लुधियाना, भुवनेश्वर, ठाणे, हैदराबद, कोयम्बटूर, चेन्नई और त्रिची) के 42 से अधिक स्कूलों तक पहुंचे।

इस अवसर पर प्रभु नागराज, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘बच्चे समाज की असली ताकत और नींव हैं। आज के ये युवा चैम्पियन न सिर्फ सड़क का उपयोग करते हैं, बल्कि भविष्य के दोपहिया- राइडर भी होंगे। इसीलिए हमने सड़क पर उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ‘बी सेफ, बी स्मार्ट’ प्रोग्राम का आयोजन किया। हमें खुशी है कि स्कूली छात्रों ने बड़ी संख्या में इस प्रोग्राम में हिस्सा लिया। उनका यह उत्साह सभी के लिए सड़कों को सुरक्षित बनाने के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है। एक कंपनी के रूप में, हम अपने मिशन ‘सभी के लिए सुरक्षा’ की दिशा में प्रयासरत हैं और आने वाले समय में भी इस तरह के कई प्रोग्राम लाते रहेंगे।’’

होण्डा के बाल दिवस जश्न की मुख्य गतिविधियांः
इस महत्वपूर्ण विषय पर लर्निंग को रोचक बनाते हुए होण्डा के रोड़ सेफ्टी इस्ट्रक्टर्स ने बच्चों के जीवन की व्यवहारिक गतिविधियों के साथ उन्हें सड़क सुरक्षा के नियम सिखाए और उन्हें कई महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षित किया जैसेः
1. टैªफिक लाईट्स और सिगनल को समझना (रूकंें, चलें, बाएं मुड़ें, दाएं मुड़ें, सीधे जाएं, धीमे हो जाएं)।
2. सड़क सुरक्षा के संकेत और चिन्ह (अनिवार्य, ऐहतियाती और सूचनाप्रद संकेतः पीली, सफेद या दोहरी लाईन)।
3. सड़क पर पैदल चलने के सुझाव (जे़बरा क्रॉसिंग पर ही सड़क पार करें, फुटपाथ न होने पर टैªफिक की उल्टी दिशा में चलें)
4. सड़क के उपयोग के लिए शिष्टाचार (अपनी लेन में चलें, साइकल चलाने वाले और पैदल चलने वाले लोग साइकल टैªक और फुटपाथ का उपयोग करें)
5. राइडिंग गियर और सीटे बेल्ट (सही गियर्स, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का महत्व)
6. सुरक्षा के साथ साइकल चलाने के सुझाव (ब्रेक, बैल का उपयोग करें, टायरों की नियमित जांच करें, सायकल पर रिफलेक्टर लगाएं आदि)
7. स्कूल बस में सुरक्षा से यात्रा करें (चलती बस में खड़े न हों, ड्राइवर का ध्यान भंग न करें)
8. क्या करें और क्या न करें के सामान्य नियम (कार में चढ़ते-उतरते समय क्या करें, सड़क पर गुस्सा या उग्र व्यवहार न करें)

सड़क सुरक्षा के लिए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड की प्रतिबद्धताः

होण्डा दुनिया भर में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देती है। अपने कॉर्पोेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत भारत में होण्डा 2001 में अपनी शुरूआत से सड़क सुरक्षा को बढ़ावा दे रही है। आज होण्डा के सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान 41 लाख से ज़्यादा भारतीयों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बना चुके हैं। इसके कुशल सेफ्टी इन्स्ट्रक्टर्स की टीम देश भर में 10 अडॉप्टेड टैªफिक पार्कों और 7 सेफ्टी ड्राइविंग एजुकेशन सेंटरों में रोज़ाना प्रोग्रामों का आयोजन करती है।
इतना ही नहीं, देश भर में एचएमएसआई के 1000 से अधिक डीलरशिप्स सड़क सुरक्षा पर जागरुकता का प्रसार करते हैं। एचएमएसआई का मालिकाना वर्चुअल राइडिंग सिमुलेटर राइडरों की जोखिम का पूर्वानमुान लगाने की क्षमता बढ़ाता है; वहीं देश भर की हर डीलरशिप में नए उपभोक्ताओं को भी वाहन की डिलीवरी से पहले सुरक्षा की सलाह दी जाती है ताकि वे राइडिंग शुरू करने से पहले सडक सुरक्षा के बारे में जागरुक हो सकें।
इसके अलावा न्यू नॉर्मल के इस दौर में लर्निंग कभी न रूके, इसके लिए एचएमएसआई ने डिजिटल रोड सेफ्टी एजुकेशन इनीशिएटिव- होण्डा रोड सेफ्टी ई-गुरूकुल की शुरूआत भी की। मई 2020 में अपनी शुरूआत के बाद से यह अभियान 6 लाख से अधिक भारतीयों को सड़क के ज़िम्मेदाराना इस्तेमाल के बारे में जागरुक बना चुका है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें