लखनऊ (लाइवभारत24)। वित्तीय वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में सकारात्मक प्रवेश करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने जुलाई माह में दोपहिया वाहनों की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि जुलाई 2021 में दोपहिया वाहनों की मांग बढ़ने के कारण होण्डा 2 व्हीलर्स ने उद्योग जगत में 1 लाख से अधिक इन्क्रीमेंटल युनिट्स का योगदान दिया है। होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया ने जुलाई 2021 में कुल 385,533 युनिट्स बेचीं, इस दृष्टि से जून 2021 की तुलना में कंपनी ने 66 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसमें 340,133 युनिट्स की डोमेस्टिक सेल और 45,400 युनिट्स का निर्यात शामिल है। उद्योग जगत की स्थिति एवं बाज़ार की मांग के बारे में बात करते हुए  यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘बाज़ार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाने के साथ, होण्डा की सेल्स के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं और जुलाई माह में होण्डा की बिक्री 4 लाख युनिट्स के करीब पहुंच गई है। देश भर में हमारे ज़्यादातर डीलर नेटवर्क ने अपना संचालन फिर से शुरू कर दिया है, इसी बीच स्कूटरों और इसके बाद मोटरसाइकलों की मांग भी तेज़ी से बढ़ रही है। अच्छे मानसून के कारण भी लोग निजी परिवहन के साधनों को महत्व दे रहे हैं और आगामी त्योहारों के सीज़न को देखते हुए हमें बाज़ार में तेज़ी से सुधार की उम्मीद है।’

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें