टोकयो (लाइवभारत24)। होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड 2022 के पहले अर्द्धवर्ष में भारत में इलेक्ट्रिक ट्राई साइकल (ई-रिक्शॉ) के लिए बैटरी शेयरिंग सर्विस की शुरूआत करेगी, इसके लिए होण्डा की नई पोर्टेबल एवं स्वैपेबल बैटरीज़, होण्डा मोबाइल पावर पैक ईः (‘‘एमपीपी ईः’’) का उपयोग किया जाएगा।
होण्डा मोबाइल पावर पैक एक्सचेंजः (नियोजित मास प्रोडक्शन मॉडल) और एक इलेक्ट्रिक रिक्शॉ

भारत में अर्थव्यवस्था निरंतर विकसित हो रही है, ऐसे में उर्जा की मांग बढ़ रही है और वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में पहुंचता जा रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए देश भर में नव्यकरणीय उर्जा को बढ़ावा देने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं और विशेष रूप से परिवहन सेक्टर में इलेक्ट्रिफिकेशन पर ज़ोर दिया जा रहा है, जो देश में ग्रीनहाउस गैस केे उत्सर्जन में तकरीबन 20 फीसदी योगदान देता है।

भारत में 8 मिलियन से ज़्यादा ऑटो रिक्शा हैं और ये लोगों के लिए रोज़मर्रा के परिवहन का ज़रूरी हिस्सा हैं। शहरी क्षेत्रों में ये ऑटो रिक्शॉ मुख्य रूप से सीएनजी (कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस) पर चलते हैं और इन्हें इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलना एक बड़ी चुनौती हैं।

वर्तमान में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोडक्ट्स को तीन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैः कम रेंज, चार्जिंग में ज़्यादा समय लगना और बैटरी की ज़्यादा लागत। भारत में इलेक्ट्रिफिकेशन तथा नव्यकरणीय उर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयास में, होण्डा स्वैप की जा सकने वाली बैटरियों और इस तरह की बैटरियों की शयरिंग द्वारा इन तीनों समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगी। इसके लिए, होण्डा 2022 के पहले अर्द्धवर्ष में एमपीपी ईः का उपयोग कर इलेक्ट्रिक रिक्शॉ के लिए बैटरी शेयरिंग सर्विस की शुरूआत करने जा रही है।

इस नए कारोबार के मद्देनज़र, होण्डा ने फरवरी 2021 में 30 युनिट इलेक्ट्रिक रिक्शॉ के 200,000 किलोमीटर से अधिक के संचालन के लिए टेस्टिंग शुरू की। इस टेस्टिंग के द्वारा होण्डा ने उपरोक्त समस्याओं को पहचाना जिनका समाधान करना ज़रूरी है, साथ ही कारोबार की व्यवहारिकता को सत्यापित किया।

होण्डा की बैटरी शेयरिंग सर्विस के साथ, रिक्शॉ ड्राइवर शहर में अपने नज़दीकी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर रूक कर कम चार्ज वाली एमपीपी ईः को स्वैप कर पूरी तरह से चार्ज एमपीपी ईः से बदल सकेंगे। इस सर्विस के उपयोग से ड्राइवर को बैटरी डिस्चार्ज होने की चिंता नहीं रहेगी, साथ ही बैटरी को चार्ज करने में समय लगने के कारण उसकी सवारी छूटने की संभावना भी नहीं होगी।

इस सर्विस की शुरूआत के लिए होण्डा ने भारत में बैटरी शेयरिंग सर्विस बिज़नेस के संचालन के लिए एक स्थानीय सब्सिडरी की स्थापना की है। यह सब्सिडरी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन के रूप में होण्डा मोबाइल पावर पैक एक्सचेंजर इन्सटॉल करेगी और शहर में बैटरी शेयरिंग सर्विस चलाएगी। होण्डा इलेक्ट्रिक रिक्शॉ निर्माताओं के साथ मिलकर काम करेगी और पहले कुछ चुनिंदा शहरों में अपनी सर्विस शुरू करेगी। बाद में इसे अन्य क्षेत्रों में विस्तारित किया जाएगा।

ऽ मिनोरू काटो, चीफ़ ऑफिसर, लाईफ क्रिएशन ऑपरेशन्स, होण्डा मोटर कंपनी लिमिटेड की टिप्पणी
‘‘होण्डा मोबाइल पावर पैक में सभी तरह की डिवाइसेज़ को इलेक्ट्रिफाय करने की अपार क्षमता है, जिसमें छोटे आकार के मोबिलिटी प्रोडक्ट्स तथा नव्यकरणी उर्जा का विस्तार शामिल है। भारत में बैटरी शेयरिंग सर्विस उपलब्ध कराकर होण्डा, रिक्शॉ के इलेक्ट्रिफिकेशन एवं नव्यकरणी उर्जा के उपयोग को बढ़ावा देगी। इसके अलावा होण्डा व्यापक क्षेत्रों में एमपीपी के उपयोग को बढ़ाकर दुनिया भर में लोगों की क्षमता का विस्तार करने में योगदान देती रहेगी।न एवं अन्य सैकण्डरी उपयोग के लिए किया जाता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें