• सीज़न 2 में पहले से ज्यादा रहस्यमयी व मजबूत पटकथा है, जो 9 सितंबर, 2020 को केवल डिज़्नी+हॉटस्टार वीआईपी पर लॉन्च होगी 

मुंबई (लाइवभारत24)। एसपी पृथ्वी सिंह वापस आ गए हैं – इस बार शिकारी का शिकार हुआ है। जबरदस्त सीज़न 1 में दर्शकों को अचंभित करने के बाद, हॉटस्टार स्पेशल्स होस्टेजेस सीज़न 2 के लॉन्च के साथ भारत में क्राईम थ्रिलर्स देखने का अंदाज बदल देगा। सीज़न 1 में सीएम हांडा (दिलीप ताहिल) की हत्या की साजिश नाकाम हो जाने के बाद दर्शक पृथ्वीराज सिंह (रोनित बोस रॉय) के अगले कदम का अनुमान लगा रहे थे। सीएम हांडा जीवित हैं और पृथ्वी सिंह ने इस राजनेता का अपहरण कर लिया है, यह खुलासा होने के बाद कहानी शुरू होती है, लेकिन अप्रत्याशित घटनाएं खुद पृथ्वी को बंधक बना देती हैं। सुधीर मिश्रा डायरेक्टर सचिन ममता कृष्ण के साथ सीरीज़ डायरेक्टर के रूप में लौटे हैं। हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेज़ेंट्स होस्टेजेस सीज़न 2 का निर्माण एप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने बनिजय एशिया के सहयोग से किया है। यह 9 सितंबर, 2020 को केवल डिज़्नी+हॉटस्टार वीआईपी पर सात भाषाओं में लॉन्च होगा।
कहानी के आगे बढ़ने के साथ इसमें नए किरदार सामने आए हैं। हर किरदार का अपना अलग एजेंडा एवं सीएम हांडा के अपहरण से जुड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में शामिल होने का उलझा हुआ कारण है। रोनित बोस रॉय मुख्य किरदार एसपी पृथ्वी सिंह की अपनी भूमिका दोबारा निभा रहे हैं, जो एक मुश्किल में फंस गए हैं और बंधक स्थिति से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं। कलाकारों की सूची में दिव्या दत्ता, डीनो मोरिया, शिबानी दांडेकर, श्वेता बसु प्रसाद, शिल्पा शुक्ला, अमित सियाल और कंवलजीत सिंह हैं। पिछले सीज़न से कम बैक करने वाले कलाकार दिलीप ताहिल, सूर्या शर्मा, आशिम गुलाटी, अनंग्शा बिस्वास और मोहन कपूर हैं।
सीरीज़ डायरेक्टर, सुधीर मिश्रा ने कहा, ‘‘होस्टेजेस फ्रैंचाईज़ी मेरे दिल के बहुत नज़दीक है। इसकी कहानी अप्रत्याशित है। यह धमाकेदार, घुमावदार है और हर किसी को आकर्षित करती है। एक स्टोरीटेलर के रूप में मैं ऐसा ही काम करना चाहता हूँ। होस्टेजेस सीज़न 2 के सफर में घटनाओं में अनेक पेचीदा मोड़ आएंगे, नए चेहरे, नए रहस्य और नए राज देखने को मिलेंगे। डीओपी टर्न्ड डायरेक्टर सचिन कृष्णन ने शानदार काम किया है।’’
अभिनेता रोनित बोस रॉय ने कहा, ‘‘मेरे किरदार पृथ्वी सिंह को काफी प्यार व स्नेह मिला। तकनीकी रूप से वह एक विरोधी किरदार है। मैं व्यक्तिगत रूप से पिछले सीज़न के अपने खुद के प्रदर्शन से भी आगे जाना चाहता था और इस गहन किरदार की गहराई आंकना चाहता था कि वह किस प्रकार पूरे नियंत्रण में रहता है और फिर नियंत्रण खो देता है एवं फिर खुद को ऐसी स्थिति में पाता है, जिससे निकलना संभव नहीं। होस्टेजेस सीज़न 2 एक बेहतरीन रचना है और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूँ कि पृथ्वी के भाग्य में क्या है।’’
दिव्या दत्ता ने कहा, ‘‘इस शो में काम करना एक ज्वाय राईड की तरह है। मैं ऐसे किरदार को जीवंत कर रही हूँ, जो मजबूत एवं यादगार हैं। बंधक के लिए मध्यस्थता करना एक मुश्किल काम है। एक गलत कदम से किसी की जिदंगी खतरे में पड़ सकती है। यद्यपि मेरा सफर संतोषजनक रहा।’’
अभिनेता डीनो मोरिया ने कहा, ‘‘एक क्रूर हत्यारे का किरदार निभाने का मौका रोज-रोज नहीं मिलता है। वो दिन गए जब विलेन के पास भारी गोला बारूद और एक बड़ी फौज होती थी। आज के समय चालाकी, सटीकता एवं निंजा की तरह खामोशी व चतुराई के काम करने की जरूरत है। काम से ज्यादा ध्यान उसकी प्रतिक्रिया पर होता है। होस्टेजेस सीज़न 2 में मुझे यही बहुत ज्यादा पसंद आया!’’

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें