• युवा प्रतिभाओं को वैचारिक सोशल इनोवेशन के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित
• इस वार्षिक पहल में सामाजिक बदलाव के लिए सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छ भारत एवं हेल्थकेयर पर किया जाता है फोकस
• एच-सोशल क्रिएटर 2021 में 150 प्रतिष्ठित स्कूलों को शामिल किया जाएगा
• विजेता आइडिया को प्रोजेक्ट के लिए 15 लाख रुपये की सीड कैपिटल फंडिंग मिलेगी
• 4 श्रेणियों – सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छ भारत और हेल्थकेयर पर अनूठे आइडिया विकसित करने के लिए मेडिकल, एयरोनॉटिकल, डिफेंस, एआई, आईटी, इंजीनियरिंग और मैनजमेंट के छात्रों से मंगाई जाएगी एंट्री
• पूरे भारत में 3 लाख से ज्यादा छात्रों तक पहुंचने का लक्ष्य
• www.hsocialcreator.in पर लॉग ऑन करें

गुरुग्राम(लाइवभारत24)। ह्यूंडई मोटर इंडिया की सीएसआर शाखा ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (एचएमआईएफ) ने आज वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध ‘एच-सोशल क्रिएटर’ के तीसरे संस्करण का एलान किया है। यह एक यूथ कॉन्टैक्ट सीएसआर कार्यक्रम है। तीसरा संस्करण सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छ भारत और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्रों में इनोवेशन के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करेगा। ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन का लक्ष्य 150 कॉलेजों में तीन लाख से अधिक छात्रों तक पहुंचना है। सतत एवं अर्थपूर्ण बदलाव की दिशा में विनिंग आइडिया को 15 लाख रुपये की सीड कैपिटल फंडिंग की जाएगी।

2021 संस्करण में मेडिकल, एयरोनॉटिकल, डिफेंस, एआई, आईटी, इंजीनियरिंग और मैनजमेंट के छात्रों को प्रभावशाली सोशल इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित करके प्रतियोगिता को आगे बढ़ाया जाएगा। एचएससी 2021 में ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन लगभग 200 टीमों (400 प्रतिभागियों) को शॉर्टलिस्ट करेगा, जो सोशल यूथ ब्रांड अंबेसडर्स की कोर टीम का हिस्सा भी होंगे, जो समाज एवं लोगों के कल्याण के लिए बड़े सामाजिक प्रभाव की दिशा में अन्य युवाओं को प्रोत्साहित करेंगे।

इस पहल पर टिप्पणी करते हुए एचएमआईएल के एमडी और सीईओ श्री एसएस किम ने कहा, “ह्यूंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने भारत के युवाओं को सोशल इंपैक्ट में सक्षम करने के एक विचार के साथ एच-सोशल क्रिएटर लॉन्च किया है, जो ‘बियॉन्ड मोबिलिटी’ की हमारी अवधारणा की एक मजबूत अभिव्यक्ति है। यह इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी, सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन के स्तंभों पर तैयार अवधारणा है। हमारा मानना है कि युवाओं के मस्तिष्क में नवीन विचारों के माध्यम से सामाजिक मुद्दों का समाधान देने की अपार संभावनाएं हैं। हमारा लक्ष्य नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देना और उन्हें सही परामर्श देना है ताकि वे मौलिक विचार ला सकें, जिससे समाज में लोगों के जीवन की गुणवत्ता को ऊपर उठाया जा सके।’

प्रतियोगिता का तीसरा संस्करण आज से पूरे भारत में आयोजित किया जाएगा। सेमीफाइनल दो जोन (जोन 1 – उत्तर व पूर्व और जोन 2 – पश्चिम व दक्षिण) में आयोजित किया जाएगा। विचार है कि अंतिम दौर में गुरुग्राम में ह्यूंडई मोटर इंडिया मुख्यालय में 10 टीमें होंगी। सभी शीर्ष 10 टीमें मार्च, 2022 में चेन्नई में होने वाले ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगी। आवेदन 5 जनवरी, 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 60 सेकंड के वीडियो या एक पृष्ठ के वर्ड डॉक्यूमेंट के माध्यम से www.hsocialcreator.in पर जमा कर सकते हैं या व्हाट्सएप के माध्यम से +91-961-961-5115 पर भेज सकते हैं।

एच-सोशल क्रिएटर – चयन प्रक्रिया (नियम एवं शर्तें लागू)

चरण 1: इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी, सोशल इंपैक्ट और व्यवहार्यता जैसे प्रमुख मापदंडों पर आवेदनों का मूल्यांकन।

चरण 2: आइडिया के आधार पर सेमीफाइनलिस्ट की शॉर्टलिस्टिंग।

चरण 3: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले से पहले विशेषज्ञों द्वारा व्यक्तिगत रूप से सलाह दी जाएगी।

चरण 4: फाइनलिस्ट द्वारा ज्यूरी सदस्यों के समक्ष अपना आइडिया विस्तार से पेश करना होगा। ग्रैंड फिनाले में विजेता की घोषणा की जाएगी।

 

प्रक्रिया :

• विचार प्रस्तुत करना
• समस्या को परिभाषित करना
• आइडिया देना
• प्लानिंग/प्रोटोटाइपिंग
• पायलट/परीक्षण

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें