नयी दिल्ली (लाइवभारत24)। आईसीआईसीआई बैंक ने देश में अपना कारोबार स्थापित करने या उसका विस्तार करने की इच्छुक विदेशी कंपनियों के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म शुरू करने की घोषणा की है। ‘इन्फनिट इंडिया‘ नामक यह प्लेटफाॅर्म उन्हें बैंकिंग समाधान के साथ-साथ व्यवसाय स्थापित करने, कॉर्पोरेट फाइलिंग, लाइसेंस और पंजीकरण, एचआर सेवाओं, नीतियों और कर नियमों का अनुपालन करने सहित कई तरह की वैल्यू एडेड सेवाएं प्रदान करेगा। उद्योग में अपनी तरह की अनूठी पहल, ‘इन्फनिट इंडिया‘ प्लेटफाॅर्म विदेशी कंपनियों को महत्वपूर्ण सुविधाएं प्रदान करेगा। साथ ही, यह प्लेटफाॅर्म भारत में एक आसान व्यापार अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न टचप्वाइंट के साथ को-आॅर्डिनेट करने की आवश्यकता को समाप्त कर देगा और देश में कारोबार शुरू करने की आसान और बाधारहित प्रक्रिया का अनुभव प्रदान करेगा। ‘इन्फनिट इंडिया‘ पहल टैक्नोलाॅजी पर आधारित अनेक ऐसी सेवाओं का हिस्सा है, जिन्हें बैंक विदेशी कंपनियों/बहुराष्ट्रीय कंपनियों को व्यापार के लिए भारत आने के संबंध में प्रस्तुत करता है। टैक्नोलाॅजी पर आधारित इन सेवाओं का उद्देश्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सेगमेंट को मजबूत करना है, जो एक महत्वपूर्ण कार्य है। रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स की एक प्रतिबद्ध टीम का उपयोग करके और टैक्नोलाॅजी से संचालित होने वाली व्यापक सुविधाओं की पेशकश करते हुए भारत से संबंधित अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक अपने अंतरराष्ट्रीय संचालन का उपयोग करते हुए देश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ मजबूत संबंध बनाना जारी रखेगा।

इस संबंध में आईसीआईसीआई बैंक की कार्यकारी निदेशक सुश्री विशाखा मूले ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में, भारत विदेशी निवेश के लिए एक पसंदीदा जगह के रूप में विकसित हुआ है। हमारा मानना है कि युवा आबादी, मजबूत उपभोक्ता मांग और सरकार द्वारा सहायक पहल ने भारत की आर्थिक क्षमता को काफी बढ़ाया है। इसके अलावा, विश्व बैंक के ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस‘ सर्वेक्षण में भारत की स्थिति में पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है, जिससे विदेशी कंपनियां यहां काम कर रही हैं।‘‘

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें