नई दिल्ली(लाइवभारत24)। आज भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के पार हो गया। अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 30 लाख 38 हजार 581 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 22 लाख 74 हजार 345 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, 56 हजार 809 मरीजों की मौत हो गई। एक्टिव केस की संख्या भी शनिवार को 7 लाख के पार हो गई। मतलब अभी 7 लाख 543 मरीज देश में ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 10 लाख 23 हजार 836 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। यह पहली बार है जब एक दिन में इतने ज्यादा लोगों की जांच हुई हो। केंद्र सरकार अब इसे बढ़ाकर 15 लाख प्रतिदिन करने की तैयारी में है। सरकार के मुताबिक, जितने ज्यादा लोगों की जांच होगी संक्रमण को उतनी ही तेजी से फैलने से रोका जा सकेगा।
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट आवाजाही को बहाल करने का निर्देश दिया है। केंद्र ने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य और एक जिले से दूसरे जिले में आने-आने की पाबंदियां नहीं होनी चाहिए। जरूरी चीजों, खाद्य पदार्थ की सप्लाई भी न रुके इसे सुनिश्चित करें।
गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिव को इसके लिए पत्र लिखा गया है। उन्होंने लिखा कि अनलॉक 3.0 के तहत इंटर और इंट्रा स्टेट मूवमेंट में छूट दी गई है। इसलिए राज्य सरकार इसमें बेवजह पाबंदियां लगाकर सप्लाई चेन न रोकें। इस बीच, पंजाब सरकार में जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। यह बात मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें