नयी दिल्ली(लाइवभारत24)। भारत के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कॉइन डीसीएक्स ने पुराने निवेशकों सहित अनेक प्रख्यात निवेशकों से 100 करोड़ रुपए (13.9 मिलियन डॉलर ) जुटाए हैं। सीरीज बी राउंड का नेतृत्व ब्लॉक.वन द्वारा किया गया था और इसमें डीजी, जंप कैपिटल, अनकोरिलेटेड वेंचर्स, कॉइनबेस वेंचर्स, पॉलीचैन कैपिटल, मेहता वेंचर्स और एलेक्स पैक शामिल थे। यह 2020 में कॉइन डीसीएक्स के लिए तीसरे दौर की फंडिंग थी। मार्च 2020 में कॉइन डीसीएक्स ने 3 मिलियन डॉलर की सीरीज ए की फंडिंग पॉलीचैन कैपिटल, बैन वेंचर्स जैसी कंपनियों से जुटाई थी। मई 2020 में एक्सचेंज ने उपरोक्त कंपनियों से और साथ ही सैन फ्रांसिस्को-आधारित क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म काॅइनबेस की निवेश इकाई कॉइनबेस वेंचर्स से एक रणनीतिक दौर में 2.5 मिलियन डॉलर जुटाए थे। इस वर्ष के सभी तीन राउंड की फंडिंग को संकलित करते हुए कॉइन डीसीएक्स अब तक करीब 19.4 मिलियन डाॅलर जुटा चुका है। कॉइन डीसीएक्स के सीईओ और को-फाउंडर सुमित गुप्ता ने कहा, कॉइन डीसीएक्स के लिए यह साल सबसे रोमांचक वर्ष रहा है। इस दौरान जबकि महामारी ने सभी को घर के अंदर रहने के लिए मजबूर किया, कॉइन डीसीएक्स ने तेजी से वृद्धि की और अपनी इस गति को जारी रखा। इस दौरान हमारी टीम की संख्या भी तिगुनी हो गई- मार्च में यह संख्या 30 थी जो दिसंबर में 90 पर पहुंच गई। और हम आक्रामक रूप से लोगों की भर्ती कर रहे हैं। पिछले दौर के साथ-साथ मौजूदा दौर में जुटाई गई धनराशि से हमें अपने नए लॉन्च किए गए बिटकॉइन और क्रिप्टो निवेश ऐप कॉइन डीसीएक्स Go को विकसित करने में मदद मिलेगी और इसके बाद हर भारतीय को क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में शामिल होने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका मिल जाएगा। नया ऐप हमारे ट्राई क्रिप्टो मूवमेंट का एक प्रमुख प्रोडक्ट है, जिसका उद्देश्य 50 मिलियन भारतीयों को क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में लाना है।‘‘देश में प्रमुख ब्लॉकचैन प्रोटोकॉल ईओएसआईओ के डेवलपर, ब्लॉक.वन के सीईओ ब्रेंडन ब्लुमर ने कहा, ‘‘2020 तक अग्रणी, डिजिटल एसेट्स में रुचि लगातार बढ़ रही थी क्योंकि अधिक निवेशकों ने इन नए तरलता विकल्पों की खोज की। इस वर्ष अनेक वैश्विक घटनाओं के साथ हमने इस प्रवृत्ति में तेजी का रुझान एक बार फिर देखा, क्योंकि संस्थागत और व्यक्तिगत दोनों तरह के निवेशक इन नए परिसंपत्ति वर्गों को अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाने के लिए अपनाने को उत्सुक नजर आए हैं। डिजिटल करेंसी में बढ़ती रुचि के साथ, दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में क्रिप्टोकरेंसी को सुलभ बनाने में कॉइन डीसीएक्स की भूमिका और भी महत्वपूर्ण है। हम बड़े पैमाने पर डिजिटल एसेट्स को अपनाने का समर्थन करने के लिए ब्लॉकचैन और क्रिप्टो में सबसे स्मार्ट निवेशकों में से कुछ के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं।‘‘

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें