लखनऊ(लाइवभारत24)। इंडसइंड बैंक लिमिटेड (‘बैंक‘) के निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में इक्विटी के प्रेफरेन्शल निर्गम के माध्यम से 3,288 करोड़ रुपए की नई पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया और इसे मंजूरी दे दी। यह पूंजी बड़े निवेशकों और प्रमोटर्स को 524/- रुपए प्रति शेयर की कीमत पर पूरी तरह से भुगतान किए गए 6.275 करोड़ इक्विटी शेयर के निर्गम के माध्यम से जुटाई जाएगी। प्रेफरेन्शल निर्गम शेयरधारकों के अनुमोदन और अन्य आवश्यक अनुमोदन के अधीन है। प्रेफरेन्शल निर्गम पर विचार करने के लिए शेयरधारकों की असाधारण सामान्य बैठक (‘ईजीएम‘) 25 अगस्त 2020 को आयोजित होने वाली है। बैंक पहले से ही 30 जून 2020 तक 15.3 प्रतिशत के सीआरएआर (क्यू1 एफवाय21 मुनाफे सहित) के साथ अच्छी तरह से पूंजीकृत है। प्रस्तावित पूंजी जुटाने के बाद, निर्गम के उपरांत सीआरएआर 16.5 प्रतिशत होने का अनुमान है। बैंक इस पूंजी का उपयोग लायबिलिटीज और ऐसट फ्रेंचाइजी, टैक्नोलॉजी और बुनियादी ढांचा प्लेटफार्मों में निवेश जारी रखने, पहुंच बढ़ाने, प्रोडक्ट ऑफरिंग्स और सतत वित्तीय मापदंडों को सुनिश्चित करने के दौरान ग्राहक के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए करेगा। इंडसइंड बैंक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ श्री सुमंत कथपालिया ने कहा, ‘‘हम अपने मौजूदा शेयरधारकों को उनके निरंतर विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं और हमारे नए शेयरधारकों का स्वागत करते हैं। विदेशी और साथ ही घरेलू निवेशकों के माध्यम से यह पूंजी लंबी अवधि के लिहाज से हमारे लिए एक रणनीतिक कदम है, क्योंकि इससे हमें बैंक की बैलेंस शीट को मजबूत करने और बैंक को बेहतर स्थिति में लाने में मदद मिलेगी, क्योंकि अब अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे कोविड -19 महामारी से बाहर निकलती नजर आ रही है। पूंजी वृद्धि हमारे प्रवर्तकों के बैंक में निरंतर समर्थन और विश्वास को भी दर्शाती है। हम अपने शेयरधारकों, जमाकर्ताओं, ग्राहकों और रेटिंग एजेंसियों द्वारा हम पर जताए जा रहे दायित्व और विश्वास को पहचानते हैं और हम अपने सभी हितधारकों के लिए वैल्यू क्रिएट करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘‘ सेबी आईसीडीआर विनियमों के अनुसार, प्रस्तावित प्रेफरेन्शल निर्गम ईजीएम में शेयरधारकों द्वारा अनुमोदन की तारीख से 15 दिनों की अवधि के भीतर पूरा किया जाएगा।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें