1001 नदियों के जल से होगा भगवान का अभिषेक
लखनऊ (लाइवभारत24)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर उप्र की राजधानी लखनऊ के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु ने बताया कि मंदिर ने कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस बार 1001 पवित्र नदियों के जल से भगवान का अभिषेक होगा।
अपरिमेय श्याम दास ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर 2023 श्री श्री राधा-रमण बिहारी जी मंदिर (इस्कॉन मंदिर) में भव्यतापूर्वक जन्माष्टमी महामहोत्सव और (युवाओं के लिए दिव्य चेतना जागृति आंदोलन) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी लोग हृदय से आमंत्रित है।
अपरिमेय श्यामदास ने बताया कि यदि आप चाहते हैं आपके बच्चे प्रहलाद, श्रवण कुमार, भीष्म पितामह जैसे आदर्श चरित्र वाले बने इसलिए कृपया उनको आध्यात्मिक दिव्य चेतना जागृति करने के लिए , आध्यात्मिक शिक्षा लेने के लिए मंदिर भेजिए और वह आध्यात्मिक चेतना को प्राप्त करके माता-पिता, भगवान, गुरु के प्रति अपने कर्तव्यों को समझ करके जीवन जी सके।