लखनऊ (लाइवभारत24)। कोविड-19 महामारी में किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजय मिश्रा की टीम 24 जून से कार्यरत है। ड्यूटी के दौरान डॉक्टर्स , नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी ने अतिपरिश्रम से कार्य शुरू किया, जिसके फल स्वरूप अधिक से अधिक मरीज ठीक हो रहे है।
डॉ संजय मिश्रा के दो छोटे बच्चे है जो की रोज उनसे घर आने के लिए कहते है। बड़ा वाला बेटा कार्तिकेय तो नाराज़ हो गया है और कहता है कि अब को पापा से बात नहीं करेगा। मेरे माता पिता भी साथ रहते है जो कि मुझे रोज मिस करते है। कल डा० संजय मिश्रा का जन्म दिन भी है इस बार उनका जन्म दिन परिवार / दोस्तों से दूर कोरोना वार्ड मे ही मना कर मरीज़ों को समर्पित किया जायेगा।
कोरोना महामारी मे उनके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ देने वाले टीम लीडर सत्येन्द्र कुमार मरीज़ों की देखभाल व हर सुविधा का ध्यान रख रहें है, कोरोना काल की शुरूवात से ही सत्येन्द्र कुमार का मरीज़ों के हित में सराहनीय योगदान रहा है,अब उनकी पत्नी रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग में और वह आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती मरीज़ों को संतुष्टि पूर्ण सेवाये दे रहे हैं, एक टीम लीडर का दायित्व व ज़िम्मेदारी निभाने मे कई दिन वह अपने बच्चों से बात नही कर पाते,भर्ती मरीज़ों को परिवार मानकर अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं, मरीज़ों से फ़ोन पर बात करना, उन्हे आवश्यक सामान पहुँचाना व समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है, यही वजह है कि मरीज डिस्चार्ज होते समय स्पेशली सत्येन्द्र को धन्यवाद लिख कर जाते है।
सभी साथ मिलकर कोरोना को ख़त्म करने मे पूरे मनोयोग से जुटे हैं।
Hats off to corona warriors
जो कोरोना मरीजों का खयाल रख रहे हैं, ईश्वर उन डॉक्टर्स /स्वास्थ्यकर्मियों का खयाल रखें !आमीन!