मुंबई (लाइवभारत24)। अभिनेता कार्तिक आर्यन भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह खबर खुद कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। एक प्लस साइन की फोटो के साथ कार्तिक ने लिखा- पॉजिटिव हो गया, दुआ करो। पोस्ट में उन्होंने फैन्स से कोरोना से रिकवर होने के लिए प्रार्थना करने कहा है।
हाल ही में कार्तिक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैम्प वॉक करते देखा गया था। जिसमें वे अपनी को-स्टार किआरा आडवाणी के साथ नजर आए थे। रैम्प से अपना फोटो और वीडियो भी कार्तिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इन दिनों वे भूल भुलैया 2 की शूटिंग कर रहे थे, ऐसे में शूटिंग अब हॉल्ट पर भी जा सकती है।
बात अगर कार्तिक आर्यन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो उनके पास धमाका, भूल भुलैया 2, दोस्ताना 2, सोनू के टीटू की स्वीटी 2 जैसी फिल्में हैं। धमाका की शूटिंग तो उन्होंने रिकॉर्ड 10 दिन में पूरी कर ली थी। हाल ही में उन्होंने भूल भुलैया 2 के सेट से तब्बू और किआरा आडवाणी के साथ फोटो शेयर किया था, जिसमें वे सभी बिना मास्क लगाए नजर आए थे, लेकिन तब्बू ने अपने लिए खास बायो बबल बना रखा था।