लखनऊ(लाइवभारत24)। उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज के घोषित परीक्षा परिणामों में जहां इण्टर में 97 प्रतिशत के साथ अनुराग मलिक ने और हाई स्कूल में 96.67 प्रतिशत अंकों के साथ रिया जैन ने पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया। वही लखनऊ पब्लिक कालेज बी-ब्लाक शाखा राजाजीपुरम् के होनहार छात्र केशव ने इण्टर में लखनऊ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। केशव ने 92.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उ0प्र0 में नवां स्थान प्राप्त किया है। केशव की इस अभूतपूर्व सफलता और मेरिट में स्थान प्राप्त करने से लखनऊ पब्लिक कालेज में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया। वही ई-ब्लाक, राजाजीपुरम् स्थित एस0के0डी0 एकाडमी में अभिषेक सिंह ने इण्टर की परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तो हाई स्कूल में अनु वर्मा ने 90.50 अंक प्राप्त किये और विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। विद्यालय प्रबन्धन ने मेधावियों को वीडियो काल करके हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की। इस बार 52,57,135 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। इतनी बड़ी संख्या होने के बाद भी उ0प्र0 बोर्ड ने दूसरे अन्य बोर्ड सीआईसीएसई और सीबीएसई से बाजी मार ली। एक तरफ जहां इन बोर्डों की परीक्षाये होना ही बाकी है वही उ0प्र0 बोर्ड ने समय पर परीक्षायें कराकर परिणाम भी घोषित कर दिया। इस बार कोविड-19 प्रोटोकाल के चलते विद्यार्थी और शिक्षक परीक्षा परिणामों की खुशियां नही मना पायें, और न ही एक-दूसरे को मिठाई खिला सके।
Good news, congratulations to all toppers