लखनऊ (लाइवभारत24)। भारत में हिंदी और अंग्रेजी भाषा के इस्तेमाल को लेकर एक सालों पुरानी जंग चली आ रही है, लेकिन हिंदी दिवस हमें हर साल अपनी राष्ट्रीय भाषा पर गर्व करने का अवसर देता है। ये मानना है सोनी सब के मशहूर शो ‘तेनाली रामा’ में अपने प्रभावशाली किरदार तथाचार्य से एक अलग पहचान बनाने वाले बेहद प्रतिभाशाली कलाकार पंकज बेरी का।

फिल्म अभिनेता पंकज बेरी

हिंदी दिवस के मौके पर पंकज ने कहा कि हिंदी हमारी मात्रा भाषा है यानी वो भाषा जो हमारी मां द्वारा बोली जाती है। मैं हमेशा इस दिन पर गर्व महसूस करता हुं और मैं अपने हिंदी भाषा के ज्ञान से संतुष्ट भी हूँ। अपने फैंस को इनजस्टिस के खिलाफ आवाज उठाकर अपने पैरेंट्स को गौरवान्वित करने का सन्देश देते हुए पंकज ने कहा, हमारी ज्यादातर कोशिश हिंदी भाषा के प्रयोग की ही होनी चाहिए और एक हिंदुस्तानी होने के नाते सभी भाषाओँ का सम्मान हमारा फर्ज होना चाहिए। शो में अपने हिंदी के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से मुझे पौराणिक कथाओं और ऐतिहासिक स्क्रिप्ट पर ही काम करने का मौका मिला है। इस तरह कई प्रकार के किरदारों ने मेरी हिंदी को और अधिक निखारा है। इसमें प्रोड्यूसर, चैनल्स और क्रिएटिव्स का भी अहम रोल रहा है, जिन्होंने मुझे इस तरह की भूमिकाओं के लिए हमेशा आगे रखा। राष्ट्रीय भाषा को लेकर जंग पर उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और भाषा मां की तरह होती है। हम बांग्ला, कन्नड़ या कोई भी भाषा दिल से बोलते हैं। वही हमारे लिए हमारी मातृ भाषा या राष्ट्रीय भाषा का दर्जा रखती है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें