नई दिल्ली (लाइवभारत24)। अग्रणी भारतीय मोबाइल हैण्डसेट कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज अपन जेड 2, जेड 4, जेड 6 और एमवाईजेड ट्रिपल कैमरा वेरिएन्ट्स के लिए एंड्रोइड 11 अपडेट की घोषणा की है। सबसे पहले 25 जुलाई से यह अपडेट जेड 2, जेड 6 और एमवाईजेड मॉडलों के लिए शुरू हो जाएगा, इसके बाद आगामी महीनों मंे जेड 2 के उपभोक्ता भी इसका लाभ उठा सकेंगे। इसी साल जनवरी में लावा जेड 2, जेड 4, जेड 6 और एमवाईजेड का लॉन्च एक साथ, स्टॉक एंड्रोइड 10ओएस पर किया गया था। नया सॉफ्टवेयर अपडेट ओटीए के रूप में रिलीज़ किया जाएगा, जिसके लिए यूज़र्स को नोटिफिकेशन मिलेगा। यूज़र चाहें तो इसे तुरंत डाउनलोड कर सकेंगे या फिर बाद में भी अपने फोन की सेटिंग में जाकर फोन को अपडेट कर सकेंगे। एंड्रोइड 11 अपडेट के बाद लावा के यूज़र कई आकर्षक एवं बेहतर फीचर्स जैसे स्क्रीन रिकॉर्डिंग, चैट बबल्स, डार्क मोड शेड्युलिंग एवं डिजिटल वैल-बींग आदि का लाभ उठा सकंगे। इसके अलावा नया एंड्रोइड, यूज़र को बेहतर प्राइवेसी, बेहतर मीडिया कंट्रोलर एवं आसान कन्वर्जन एण्ड नोटिफिकेशन मैनेजर भी उपलब्ध कराएगा। एंड्रोइड आर के लिए सॉफ्टवेयर का विकास भारतीय इंजीनियरों द्वारा किया गया है, मजबूत भारतीय अनुसंधान एवं विकास (आर एण्ड डी) टीम से पावर्ड लावा अपने उपभोताओं को निरंतर एंड्रोइड अपग्रेड्स उपलब्ध कराती है। आने वाले समय में भी लावा आर एण्ड डी में निरंतर निवेश के द्वारा इस तरह के अपडेट्स उपलब्ध कराना जारी रखेगी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें