21.2 C
New York
Friday, 5th \ September 2025, 07:01:35 AM

Buy now

spot_img

एलएंडटी ने पवई में ‘ए एम नाइक टावर’ का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली(लाइवभारत24)। देश में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और निर्माण परियोजनाओं, विनिर्माण, रक्षा और सेवाओं के अग्रणी समूह लार्सन एंड टुब्रो ने अपने पवई कैंपस के कॉर्पोरेट ऑफिस टावर में ‘ए एम नाइक टावर’ का उद्घाटन किया। यह एक स्मार्ट, डिजिटली एडवांस्ड और ईको-फ्रेंडली कॉर्पोरेट टावर है जो एल-टी समूह के चेयरमैन,  ए एम नाइक द्वारा कंपनी में किए गए 55 वर्षों के योगदान के लिए समर्पित किया गया है। यह कॉर्पोरेट ऑफिस टावर सबसे एडवांस्ड, डिजिटली स्मार्ट और ईको-फ्रेंडली दफ्तरों में से एक है जहाँ कर्मचारियों और मेहमानों के लिए विविध आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 1.03 मिलियन वर्गफुट में फैले इस ऑफिस टावर में कुल 4,500 कर्मचारी आधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाएंगे। इनमें 300 लोगों की क्षमता वाला हाई-टेक मल्टीपर्पज हाल, 800 लोगों की क्षमता वाला फूड कोर्ट, जिम, डिजिटल लाइब्रेरी, उच्च-स्तरीय ट्रेनिंग रूम्स और एक खास लाउन्ज शामिल है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर लार्सन एंड टुब्रो के सीईओ और एमडी  एस.एन. सुब्रमन्यन ने कहा, ‘‘यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ए एम नाइक जैसे दूरदर्शी विशेषज्ञ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिन्होंने कंपनी और उसके कर्मचारियों को हमेशा ‘असंभव को संभव’ करने का रास्ता दिखाया है। यह ‘ए एम नाइक टावर’ कम्पनी में उनके 55 वर्षों के असाधारण योगदान का अभिवंदन करता है।‘‘   एस.एन. सुब्रमन्यन ने आगे कहा, ‘‘विभिन्न ग्रुप ऑफिसेज की मेजबानी करते हुए इस टावर की मदद से कई बिजनेस, ग्रुप कंपनियों और कॉर्पोरेट फंक्शन्स में सहयोग हासिल करना संभव हो सकेगा।‘‘ मुंबई शहर के बीचों-बीच, साकी विहार रोड और जोगेश्वरी विखरोली लिंक रोड के जंक्शन पर स्थित ए एम नाइक टावर एक 15 मंजिला इमारत है जिसमें 800 गाड़ियों की क्षमता वाले 2 पार्किंग लेवल्स के साथ एक शानदार एंट्रेंस लॉबी भी है। इस टावर का निर्माण विशिष्ट और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के प्रयोग से हुआ है जिसमे कंक्रीट से भरी ट्यूब्स से एक संयोजित स्टील का ढांचा तैयार किया गया है। इसके प्रयोग से समय की बचत हुई, कारपेट एरिया में बढ़ोतरी दर्ज की गयी और निर्माण में कार्यबल पर निर्भरता कम हो गयी। यह नया टावर कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है, जिसमें कमांड और कण्ट्रोल सेंटर वाला इंटीग्रेटेड सिक्यूरिटी मैनेजमेंट सिस्टम, आईओटी पर आधारित बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, कर्मचारियों और फैसिलिटी मेनेजर्स के लिए मोबाइल एप, स्मार्ट वर्कप्लेसिज, स्वचालित हीटिंग सिस्टम वाले डिजिटल सीलिंग्स, वायु संचार, वातानुकूलन और लाइटिंग कण्ट्रोल, स्मार्ट कैफेटेरिया मैनेजमेंट, स्मार्ट वर्टीकल ट्रांसपोर्टेशन और स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!