लखनऊ (लाइवभारत24)। राजधानी के पूर्वी जोन में रविवार को फि र से एक बार डीसीपी पूर्वी जोन मे तबादलों की झड़ी लग गई। अपनी तैनाती के बाद दूसरी बार डीसीपी ने एक निरीक्षक समेत 14 उप निरीक्षकों को इधर से उधर तैनाती दी है। इनमें कई चौकी प्रभारी शामिल हैं। डीसीपी पूर्वी चारू निगम ने पूर्वी कार्यालय में तैनात निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक गोमती नगर चौकी प्रभारी बांग्ला बाजार विनय तिवारी को अतिरिक्त चौकी प्रभारी बीबीडी चिनहट अतिरिक्त चौकी प्रभारी तेलीबाग देवेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी बंगला बाजार थाना चिनहट में तैनात उपनिरीक्षक विजय प्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी कस्बा बनाते हुए वहां तैनात चौकी प्रभारी सुरेश कुमार पांडे को गोमतीनगर विस्तार तैनात थाने में तैनाती दी है इसके अलावा चौकी प्रभारी रजमन बाजार अरुण कुमार मिश्रा को चौकी प्रभारी फ न माल थाना आशियाना में तैनात मनदीप सिंह को अतिरिक्त चौकी प्रभारी बंगला बाजार चौकी प्रभारी उद्यान संजय गुप्ता को चौकी प्रभारी रजमन बाजार अतिरिक्त प्रभारी बीबीडी उमेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी बनाया गया है। वही पीजीआई मैं तैनात उप निरीक्षक रणधीर सिंह को चौकी प्रभारी वृंदावन चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह को अतिरिक्त प्रभारी वृंदावनथाना पीजीआई में तैनात विमल बैगा को अतिरिक्त प्रभारी तेलीबाग तथा थाना पीजीआई में तैनात हरिश्चंद्र यादव को अतिरिक्त प्रभार ई साउथ सिटी बनाया गया है इसके अलावा थाना पीजीआई में तैनात लोकेश गौतम को थाना चिनहट थाना आशियाना में तैनात राहुल तिवारी को अतिरिक्त उपनिरीक्षक कल्ली-पश्चिम बनाया गया है।

दयाल रेजिडेंसी में मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
सीसीटीवी कैमरे में कैद चोरों की तस्वीर
लखनऊ (लाइवभारत24)। चिनहट के फिनिक्स मॉल चौकी इलाके में स्थित दयाल रेजिडेंसी में शातिर चोरों मकान का ताला तोड़कर नगदी और लाखों के सामान उठा ले गए। रविवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस को आरोपियों से संबंधित कई अहम सुराग मिले हैं। उप निरीक्षक अभिषेक पांडेय ने बताया कि जनपद बाराबंकी निवासी मनीष सिं दयाल रेजिडेंसी के सी-ब्लॉक में रहते हैं। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि गत शुक्रवार को सीतापुर रोड स्थित अपने रिश्तेदार के घर गए थे। शनिवार को सुबह घर वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ था। साथ ही घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। साथ ही चोरों ने इत्मीनान से मकान का कोना -कोना खंगाल डाला। इस दौरान शातिर चोर गेट फांदकर दाखिल हुए थे। इसके बाद मकान के मुख्य दरवाजे से लेकर अंदर बेडरुम और अलमारी के लॉकर और ताले टूटे पड़े थे। इसके अलावा सोने-चांदी के जेवरात और 26 हजार नकदी गायब थी। जिसे देख पीडि़त सन्न रह गया। आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घंटों तक छानबीन की है। जिसमें शातिर चोरों के अहम सुराग मिले हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में शातिर चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गत 22 सितंबर को मल्हौर चौकी इलाके की विकल्प खंड में शातिर चोर मकान का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर ले गए थे। इसके चंद दिनों बाद 25 सितंबर को शातिर चोर दयाल रेजिडेंसी में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है।
——
ठगी के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सात माह बाद दर्ज हुआ मामला, डीसीपी ने लगाई फटकार
लखनऊ (लाइवभारत24)। आशियाना इलाके में ठगी का शिकार हुए, टूर एंड ट्रेवल्स संचालक के मामले को गंभीरता से लेते हुए, एडीसीपी पूर्वी के आदेश पर सात महीने बाद आरोपी प्रापर्टी डीलर के खिलाफ ठगी की धाराओं में रविवार को नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक क्षेत्र के सेक्टर-आई मे रहने वाले पीडि़त टूर एंड ट्रेवल्स संचालक महेंद्र सिंह टूटेजा ने बताया कि उनके परिचित अभिषेक निवासी सवलेधर,देवरीदाता, जिला प्रतापगढ़, एवम कृष्णानगर क्षेत्र के ओसोनगर में रहने वाले दामोदर मिश्रा ने दो वर्ष पूर्व 2018 में उनके आवास के निचले हिस्से को पच्चीस हजार रुपये प्रतिमाह पर किराए पर लेकर बिग सिटी, ग्रीन रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड, नाम से अपने फर्म की शाखा खोल रखा था और जमीन खरीद फरोख्त का कार्य करते थे। संचालक अभिषेक व दामोदर मिश्रा ने अपने प्रापर्टी के व्यापार में अधिक मुनाफा का लालच देकर पीडि़त मकान मालिक से पांच लाख आठ हजार रुपए अपने कारोबार में लगवाए। फर्म में एकाउंटेट पद पर कार्यरत काजोल तिवारी ने 19लाख 52हजार रुपए व नैन्सी तिवारी ने तीन लाख की चपत लगाने के साथ साथ, होम डिलीवरी खाने का काम करने की बात कह 65 हजार रुपए समेत कुल 30 लाख 75 हजार रुपए का चूना लगाया और ऑफिस बंद कर चंपत हो गए। प्रापर्टी डीलर अभिषेक व दामोदर से पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देते रहे। महेंद्र सिंह का कहना था कि उन्होंने बीते 14 फरवरी 20 को एससीपी कैट से लिखित शिकायत की थी। लेकिन पुलिस की धीमी रफ्तार की जांच ने सात माह लग गए। लेकिन नतीजा निष्क्रिय रहा। पुलिस की उदासीन कार्यवाहियों से परेशान हो पीडि़त ने एडीसीपी चारुनिगम से मदद की गुहार लगाई और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की फरियाद लगाई । पीडि़त की शिकायत बाद एडीसीपी के आदेश पर शनिवार को आशियाना थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद ठगी,अमानत में यानत, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
——
किशोरी ने लगाये मां व भाई पर शोषण का आरोप, गिरफ्तार
भाई करता था दुष्कर्म
लखनऊ (लाइवभारत24)। पीजीआइ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक युवती ने अपने भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। साथ ही यह भी बताया कि नर्स मां भी उसका शोषण करती थी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। पीजीआइ स्थित एक अस्पताल में कार्यरत नर्स अपने बेटे व बेटी के साथ अस्पताल के कैंपस में रहती है। उसकी नाबालिक बेटी का आरोप है कि भाई बीते आठ सालों से जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। युवती के मुताबिक, कई बार उसने अपनी मां से शिकायत की, लेकिन मां बेटे का ही पक्ष लेती थी। मां पर मारपीट का भी आरोप लगाया। शुक्रवार रात जब भाई ने दोबारा दुष्कर्म किया तो पीडि़ता ने हिम्मत जुटाई और विरोध करते पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीडि़ता की आपबीती सुनकर उसकी मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया।
छेडख़ानी पर की शोहदे की पिटाई
युवती ने भी पीटा, एक भागा
पीजीआइ इलाके में छेडख़ानी के बाद युवती युवक पर टूट पड़ी और उसकी जमकर पिटाई कर दी। शोहदे का कॉलर पकड़ चप्पलों से सरेराह जमकर पीटा। चिनहट क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को रायबरेली का रहने वाला युवक अवनीश पांडेय पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था। उसके मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेज रहा था। जिसके चलते युवती पिछले कई दिनों से परेशान थी। उसने अपनी परेशानी घर वालों को बताई। तभी शनिवार को उसके मोबाइल फोन पर युवक का फोन आया। उसे हाईवे रोड उतरथिया पुल के नीचे बुलाया, जहां युवती के घर वाले भी पहुंचे और उसने युवक की पिटाई शुरु कर दी। इसी बीच अवनीश मौके से फरार हो गया, उसका साथी संदीप पांडेय मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया। जिसे युवती ने पुलिस के हवाले कर दिया।
—–
शातिर गिरफ्तार, इलेक्ट्रानिक्स सामान बरामद
लखनऊ (लाइवभारत24)। पीजीआई पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफ लता हासिल किया है। शातिर के पास से चोरी की भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने शातिर पर चोरी की धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। पीजीआई थाना प्रभारी केके मिश्रा ने गिरफ्तार शातिर की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को चिरैया बाग अण्डर पास के पास वाहन की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक चोर कुछ सामान बेचने के लिए अंडरपास के आगे खड़ा हुआ है। सूचना पर घेराबंदी कर एक शातिर को गिरफ्तार किया गया है। शातिर केे पास से एलइडी टीवीएडीवीआर और एक मोबाइल फ ोन समेत कई सामान बरामद किया है। शातिर के ऊपर चोरी के आधा दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किए गए चोर ने अपना परिचय अजय उर्फ महावीर पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद निवासी ग्राम कंधरपुर अमरोहा जनपद उन्नाव के रुप में दिया है। शातिर को दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
—–
कार में लगी आग, कोई हताहत नहीं
लखनऊ (लाइवभारत24)। कृष्णानगर कोतवाली इलाके में स्थित बाराबिरवा कानपुर रोड पर रविवार दोपहर करीब बारह बजे एक कार में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। कार में लगी आग से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बाराबिरवा कानपुर रोड पर कार नम्बर यूपी 32 जीवी 6362 में रविवार दोपहर करीब बारह बजे अचानक आग लग गई। कार में आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एक दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। कार चालक सुनील कुमार गिरि ने बताया कि कार मालिक पंकज खरे अलीगंज के रहने वाले हैं और पेशे से सेतु निगम में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। आज रविवार को उनके आदेश पर उनकी बहन बबिता को आई टी परीक्षा दिलवाने कार से आए थे और कार में अचानक आग लग गई थी।
—-
नशीली गोलियां डायजेपाम के साथ एक गिरफ्तार
लखनऊ (लाइवभारत24)। आशियाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीली दवा डाइजापाम के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शातिर पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है। आशियाना थाना प्रभारी ने गिरफ्त में आये शातिर की जानकारी देते हूए बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार कोक्राइम टीम गठित कर पकरी पूल पिंक बूथ चौकी के पास एक युवक को लगभग 104-ग्राम नशीली दवा डाइजापाम की गोलियों संग गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर ने अपना परिचय संदीप कुमार उर्फ भूरे पुत्र स्व राजकुमार निवासी मकान संख्या आई.122 रेलवे भिल्लावां कॉलोनी सुजानपुरा आलमबाग लखनऊ के रुप में दिया है। गिरफ्त में आये शातिर पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
——
विक्षिप्त नग्न व्यक्ति पर लाठियां भांजते पुलिस का वीडियो वायरल
आलाधिकारियों ने लिया संज्ञान, पीआरडी का निकला जवान
लखनऊ (लाइवभारत24)। रविवार की दोपहर सोशल मीडिया पर एक वर्दी धारी पुलिस कर्मी द्वारा पार्क में टहल रहे अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति पर लाठी चलाते हुए वीडियो वायरल हुआ तो पूरे शहर में वीडियो चर्चा का विषय बन गया। वर्दी की बर्बरता को दर्शाते हुए सोशल मीडिया पर जारी हुए इस वीडियो का तुरंत पुलिस के आला अफ सरों ने संज्ञान लिया और वीडियो की सच्चाई की पूरी रिपोर्ट मंगाई तो पता चला कि जो वर्दीधारी पुलिसकर्मी लाठी अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति पर लाठी चला रहा, वह दरअसल थाने का सिपाही नहीं बल्कि पीआरडी का जवान है। यह भी पता चला कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी जिस व्यक्ति पर लाठी चला रहा था वह व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में सड़क के किनारे टहल रहा था जहां से तमाम महिलाएं और युवतियां भी जा रही थी। उसे पुलिस कर्मियों द्वारा मना किया गया तो वह टहलता हुआ नग्न अवस्था में पार्क में चला गया और वहां भी नंगा ही टहलता रहा। पुलिस कर्मियों द्वारा उसे तन ढकने के लिए एक गमच्छा दिया गया जिस पर अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति भड़क गया और पुलिस पर हमलावर हो गया जिस पर वहां मौजूद पीआरडी के जवान महावीर ने उसे जबरदस्ती गमछा पहनने के लिए कहा जिस पर अर्ध व्यक्ति पीआरडी जवान से उलझ गया। इस अर्ध विक्षिप्त के बीच हो रहे हाथापाई का वीडियो वहां से गुजर रहे किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया तो पुलिस के आला अधिकारियों ने तुरंत ही इसका संज्ञान लिया। इंस्पेक्टर चौक विश्वजीत सिंह का कहना है कि यह अद्र्ध विक्षिप्त यही चौक में आसपास नग्न अवस्था में टहला करता है। रविवार के भी यह कोनेश्वर चौराहे पर बनी पार्क के पास सड़क पर नग्न अवस्था में टहल रहा था। मना किया गया और पहनने के लिए गमछा दिया गया तो यह और ज्यादा तांडव करने लगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें