पुलिस कमिश्नर ने 1090-चौराहे से किया शुरुआत

लखनऊ(लाइवभारत24)। राजधानी में कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए 1090 चौराहे से पुलिस कमिशनर ने शनिवार एक नए अभियान की शुरुआत की। जिसमें 100-टीमें जिलेभर में घूम-घूम कर कोरोना से लोगों को जागरुक करने का काम करेंगी। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी भी पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान इन टीमों को पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। जेसीपी/एलओ नवीन अरोड़ा ने बताया कि इस विशेष अभियान के अंतर्गत 100-टीमो को रवाना किया गया है जो कि लोगो को जागरुक करने के साथ साथ प्रतिदिन 10000 मॉस्क का नि:शुल्क वितरण भी करेगी। टीमें लाउड हेलर के द्वारा कोविड से बचाव के प्रोटोकॉल का प्रचार प्रसार भी करेगी और सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन एवं सेनेटाइज़ेशन के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराएंगी। लखनऊ ने ठाना है, कोरोना को हराना है का नारा देकर अभियान की शुरुआत की। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के चार सरल उपाय है जिनको अपना कर इस महामारी से बचा जा सकता है। इन वार बचाव के प्रोटोकॉल का अनुपालन करके कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सकता है। मास्क का पूर्ण रुप से प्रयोग, दो-गज की दूरी,बार-बार हाथों को धोकर रखे क्लीन तथा इम्युनिटी बढ़ा कर कोरोना पर करें वार।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें