मणिपाल (लाइवभारत24)। श्रेष्ठता वाले संस्थान और भारत की अग्रणी शैक्षणिक तथा अनुसंधान संस्था मणिपाल ऐकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन (एमएएचई) ने बैक टू कॉलेज कैम्पस की अपनी योजना और उन तैयारियों का खुलासा किया जो इसके सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन से क्लास रूम मोड में सहज पारगमन के लिए चल रही हैं। इस प्रेस कांफ्रेंस को डॉ. एच एस बल्लाल – प्रो चांसलर, मणिपाल ऐकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) एम डी वेंकटेश, वाइस चांसलर, मणिपाल ऐकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, डॉ. नारायण सभाहित – रजिस्ट्रार, मणिपाल ऐकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन तथा श्री एस पी कार, प्रेस कांफ्रेंस के संयोजक और निदेशक, पीआर मीडिया तथा सोशल मीडिया सेल – मणिपाल ऐकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ने संबोधित किया। कर्नाटक सरकार द्वारा उच्च शिक्षा तथा पेशेवर कॉलेज के छात्रों के लिए कैम्पस में वापस पहुंचने की घोषणा के बाद एमएएचई ने भी सभी छात्रों के लिए इस पारगमन को बाधा हीन बनाने की व्यवस्था की गई है। संस्थान ने इस बात की भी व्यवस्था की है कि सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रोटोकोल के अनुसार काम करें और सुनिश्चित करें कि छात्र सुरक्षित है तथा महामारी की छाया में अपनी पढ़ाई जारी रख सकें । इसके अलावा, एनईपी 2020 की घोषणा के बाद एमएएचई अपने सभी कॉलेजों में सभी पाठ्यक्रम को भारत सरकार के गए साल के प्रस्तावित दिशा निर्देशों से तालमेल में कर रही है। मणिपाल ऐकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के प्रो चांसलर डॉ. एच एस बल्लाल ने कहा “एमएएचई में हम अपने छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं। कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण से शुरुआत करके कोविड प्रभावित छात्रों को वित्तीय सहायता देने तक। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम लचीले रहे हैं और अपने छात्रों को तमाम सहायता मुहैया करवाया है। शिक्षा क्षेत्र में कोविड का प्रभाव जबरदस्त रहा है। संस्थानों और विश्वविद्यालयों ने “नए नॉर्मल” और “वर्चुअल एजुकेशन” को अपना लिया है। इसलिए छात्रों को अपनी पढ़ाई या कैरियर में नुकसान नहीं उठाना पड़ता है। अब जब छात्र धीरे-धीरे कैम्पस में वापस लौट रहे हैं तो हम सुनिश्चित करेंगे कि कोविड प्रोटोकोल का पालन पूरी गंभीरता किया जाए तथा छात्र पढ़ें और बढ़ें।”अपने विचार साझा करते हुए मणिपाल ऐकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन के वाइस चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. वेंकटेश ने कहा, “शिक्षा क्षेत्र में उभरते बदलावों, खासकर कोविड के समय में, कॉलेज और विश्वविद्यालय कोशिश कर रहे हैं कि भविष्य के लिए तैयार और महामारी से बेअसर माहौल बनाया जाए और हमें यह कहते हुए खुशी हो रही है कि एमएएचई ने अच्छी-खासी प्रगति हासिल की है। हम अपने छात्रों का कॉलेज कैम्पस में स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारे सभी छात्रों तथा कर्मचारियों के लिए हमारे कोविड 19 टीकाकरण अभियान ने बेहतर ढंग से तैयार कर दिया है और हम ऑनलाइन से क्लासरूम में सहजता पूर्वक जाने के लिए तैयार हैं। हम छात्रों के लिए उच्चस्तर के सभी सरकारी प्रोटोकोल को लागू करना जारी रखेंगे और कोविड उपयुक्त उपाय करेंगे। एमएएचई ने एनईपी 2020 लागू करने के लिए एक योजना पहले ही तैयार कर ली है।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें