मुंबई (लाइवभारत24)। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इंडस्ट्री से जुड़े तमाम बड़े सेलेब्स सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना बने हुए हैं। सुशांत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म की चर्चा चल रही हैं। स्टार किड्स से लेकर बड़े सेलेब्स को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
अब डायरेक्टर महेश भट्ट एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। महेश ने ट्विटर पर एक अमेरिकन डिप्लोमैट की कही बात को शेयर किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- ”आजाद समाज की मेरी परिभाषा ऐसा समाज है जहां मशहूर न होना सुरक्षित हो।
सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसा दिया रिएक्शन
जैसे ही महेश भट्ट ने यह ट्वीट किया वैसे ही लोगों ने मौके का फायदा उठाते हुए उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया। यूजर्स ने उनका मजाक तो उड़ाया ही साथ ही उनके इस ट्वीट के जवाब में जवाब भी दिए। एक यूजर ने लिखा- मेरी आजाद सिनेमा की परिभाषा है एक ऐसी इंडस्ट्री जिसमें बाहर का होना और किसी ‘सिनेमा से जुड़े पिता’ का नाम होना सुरक्षित बात हो। इसके अलावा भी कई यूजर्स ने महेश की बात का जवाब दिया।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के स्टार किड्स खासकर आलिया भट्ट और सोनम कपूर को खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही करण जौहर भी सोशल मीडिया यूजर्स की ट्रोलिंग का लगातार शिकार बन रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद से अभी तक करण और आलिया समेत कई सेलेब्स ने अपने लाखों फॉलोअर्स को खोया है।